पुलिस ने कुख्यात अकील उर्फ भुट्टू को गिरफ्तार कर भेजा जेल, साथियों की तलाश जारी

कुख्यात भुट्टू पीरपुरा पर पूर्व  में धारा 420, 307, एवं लूट जैसी  एक्ट मे हैमुकदमे पंजीकृत हैं,ये पूर्व में भी जा चुका है जेल

  • रूड़की। मंगलौर/पीरपुरा/डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम समाज के चुनाव से ठीक दो दिन पूर्व गांव के चुनाव को प्रभावित करने की नियत से कुख्यात भट्टू द्वारा एक ग्रामवासी को धमकी देते हुए और भयभीत करने और जान से मारने की नियत से रात को सो रहे पूरे परिवार पर घर में घुसकर कुख्यात अकील उर्फ भुट्टू और दर्जनों उसके साथियों ने महिलाओं बच्चो और बूढ़ों को भी नही बख्शा था और ताबड़ तोड़ वार करते हुए हथियारों के बल पर हथियार लहराते हुए पूरे परिवार पर हमला बोला था और ताबड़ तोड़ वार किए थे और सोडे की बोतलों और ईंट पत्थरों से भी जमकर पथराव किया था जिसकी सूचना मंगलौर कोतवाली को दी गई थी जिस पर तुरंत मंगलौर सी ओ पंकज गैरोला और कोतवाल राजीव राथोन सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा था उपर्युक्त सारा मामला सी सी फुटेज केमरो में कैद हो गया था मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के घायलों को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया था जिसमे परिवार की कई महिलाएं और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनको सिविल अस्पताल से हाई सेंटर रेफर कर दिया था।

 

और पुलिस द्वारा 24 सितंबर 2022 को हुए हमले का अकील उर्फ भुट्टू और उसके साथियों पर धारा 307 एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में 25 सितंबर 2022 को मुकदमा पंजीकृत किया गया था।उपर्युक्त मामले को भुट्टु द्वारा पूरे डेढ़ वर्ष से पुलिस के आलाधिकारियों को भ्रमित करता रहा और पुलिस से भागता रहा लेकिन आज भगवानपुर पुलिस द्वारा की जा रही जांच के आधार पर कुख्यात अकील उर्फ भुट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। और बाकी आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश जारी है। अकील उर्फ भुट्टू के पूर्व में भी अपराधिक इतिहास लक्सर थाने में धारा 420 एक्ट पंजीकृत है और पूर्व में कई गंभीर मुकदमों में जेल जा चुका है। जिसमे एक मामला कोतवाली मंगलौर में ट्रेक्टर ट्राली की लूट का था जिसका खुलासा सी बी आई द्वारा किया गया था इसी मामले में इसके साथ एक अधिवक्ता और एक दारोगा भी शामिल था जो कोतवाली मंगलौर में खड़े एक ट्रैक्टर ट्राली को लुटा गया था इस मामले का सी बी आई द्वारा खुलासे के बाद एक अधिवक्ता व एक दरोगा इसके मास्टर माइंड कुख्यात अकील उर्फ भुट्टू जेल रह चुका है। और अब धारा 307 एक्ट में भगवानपुर पुलिस द्वारा की जा रही जांच में अकील उर्फ भुट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और अन्य फरार साथियों को पुलिस तलाश कर रही है।

सीएम की प्ररेणा से प्रोजेक्ट ‘‘नंदा सुनंदा’’ से सशक्त बनती बेटियां, आज फिर तीन बेटियां बनी ‘‘नंदा-सुनंदा’’ ,किसी के जीवन में स्थायी सुधार लाना पूनित कार्य, इनसे मिलने वाली आत्मीय शांति अद्वैत: डीएम, बाल विकास, समाज कल्याण, महिला कल्याण विभाग की भूमिका अहम असहाय लोगों तक पहुंचाये जानकारी,

error: Content is protected !!