राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धीरवाली की छात्राओं ने बढ़ाया विद्यालय का मान, ईल्तशा और शिफा खान को मिला सम्मान
हरिद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार की छात्राओं ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रा ईल्तशा ने 85.8% तथा शिफा खान ने 84% अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया। इन दोनों होनहार छात्राओं को आज रुड़की नगर निगम परिसर में कला शिक्षक मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संयोजक सुखदेव सैनी और कमलेश कुमार गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार डॉ. मुकुल कुमार सती तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड की ओर से कुल 465 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। ईल्तशा एक साधारण लेकिन संघर्षशील परिवार से ताल्लुक रखती हैं अपनी बेटी की इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा,”मुझे फख्र है कि मेरी लाडली ने मेरा और हमारे पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। वह अभी गुरुकुल कांगड़ी में शिक्षा ग्रहण कर रही है और उसका सपना है कि वह एक शिक्षिका बने और ज्ञान का प्रकाश फैलाए। मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।”विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षकों ने भी छात्राओं की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।