सुमन नगर हादसे में चौंकाने वाला खुलासा: लालच देकर हाईटेंशन लाइन के नीचे काम पर लगाया गया मजदूर अफजल, करंट लगने से हुई मौत
हरिद्वार। हरिद्वार के सुमन नगर क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर नया खुलासा सामने आया है। रविवार को करंट लगने से हुई मजदूर अफजल 25 वर्षीय हाई टेंशन (1.33kv) की चपेट में आने से मौत हो गई परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। परिजनों ने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं अफजल को काम की कीमत से ज्यादा पैसे का लालच देकर काम के लिए राजी किया बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने अफजल को ज्यादा पैसे देने का लालच देकर उसे हाईटेंशन लाइन के बेहद करीब प्लास्टर का काम करने के लिए कहा। जबकि सभी को पता था कि यह क्षेत्र अत्यधिक खतरनाक है। अफजल जब दीवार पर पैड सीढ़ी बांधकर प्लास्टर कर रहा था हाई टेंशन की चपेट में आ गया वही उसको निजी अस्पताल ले जाया गए जहां पर उसके मृत्यु घोषित कर दिया उसका पंचनामा भर के जिला अस्पताल भेजा है
इलाके में छाया मातम
सोमवार दोपहर के समय जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई। अफजल मेहनती और जिम्मेदार मजदूर के रूप में जाना जाता था। उसकी मौत ने न सिर्फ उसके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है, बल्कि पूरे मोहल्ले को भी झकझोर दिया है। घटना सोमवार को सुमन नगर की गली नंबर 2 में घटी है, जब अफजल दो मंजिला मकान पर प्लास्टर का काम कर रहा था। वह पैड सीढ़ी बांध रहा था, जो कि दीवार के सहारे अस्थायी तौर पर प्लास्टर करने के लिए लगाई जाती है। उसी समय मकान के ऊपर से गुजर रही (11. 33 kv )हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगते ही झुलस कर नीचे गिर पड़ा। अस्पताल ले जाते वक्त उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मजदूर परिवार का दर्द छलका परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि अफजल शुरू में उस स्थान पर काम करने से मना कर रहा था, क्योंकि वहां हाई टेंशन की लाइन बेहद नजदीक थी। लेकिन मकान मालिक ने उसे “कुछ अतिरिक्त पैसे” देने का लालच देकर यह खतरनाक कार्य करने को मजबूर किया। इस आरोप ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। परिवार का कहना है कि यह सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी आपराधिक लापरवाही और लालच का परिणाम है, जिसमें एक गरीब मेहनतकश युवक को जानबूझकर मौत के मुंह में धकेला गया। यह सवाल विकास प्राधिकरण पर भी खड़ा होता है जहां पर विकास प्राधिकरण कारण की अनदेखी हो रही हैं क्योंकि मानक के अनुसार सुमन नगर में ऐसी अवैध कालोनी काटी जा रही है और कॉलोनाइजर हाई टेंशन के नीचे एक के बाद एक कॉलोनी काटे जा रहे हैं। लेकिन विकास प्राधिकरण की ओर से उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। सोमवार को गढ़मीरपुर में गम का माहौल, परिजनों में आक्रोश अफजल की मौत के बाद में जब उसका शव घर पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया। मां-बाप बेसुध हैं, छोटे भाई-बहन रो-रो कर बेहाल हैं। ग्रामवासियों के लोगों में आक्रोश है। अफजल की मौत हादसा नहीं, हत्या है, जिसमें जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मकान मालिक पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।