एआरटीओ के द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियांन अवैध रूप से वाहन चलाने वालों में खलबली
हरिद्वार । लक्सर क्षेत्र के लकसर बाला वाली रोड पर एआरटीओ मुकेश भारती के नेतृत्व में चेकिंग अभियांन चलाया है जिससे अवैध रूप से वाहन चलाने वालों में खलबली मच गई है एआरटीओ हरिद्वार मुकेश भारती ने बताया की आज हम तहसील दिवस में आए थे उसके बाद बालावाली लकसर रोड पर चेकिंग कर रहे हैं उन्होंने कहा हमने अभी छह चालान किए हैं और अभी शाम तक हमारी चेकिंग अभियान जारी रहेगी उन्होंने यह भी कहा की ओवरलोड बगैर ड्राइवर लाइसेंस बगैर कागजो के नोटिफाइड साइलेंसर व अपने नाबालिक बच्चों से जो गाड़ी चलवायेगा उनके खिलाफ शक्त कारवाई अमल में लाई जायेगी उन्होंने यह भी कहा की सभी को चाहीये की सरकार के द्वारा बनाए हुऎ नियम का पालन करें और अपने आप को सुरक्षित रखें