नसीमा बेगम मेमोरियल हाई स्कूल में उत्साह के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

नसीमा बेगम मेमोरियल हाई स्कूल में उत्साह के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

हरिद्वार। नसीमा बेगम मेमोरियल हाई स्कूल में 15 अगस्त का पर्व बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक मुस्तकीम अहमद द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ हुई। इस दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर हो गया।

 

 

छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें आज़ादी के महत्व और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। विद्यालय के प्रबंधक मंडल व शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को देश की आज़ादी के इतिहास से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। संस्थापक मुस्तकीम अहमद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव का दिन नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद करने का अवसर है।

उन्होंने विद्यार्थियों से देश के विकास और भाईचारे को बनाए रखने के लिए शिक्षा और अनुशासन को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण के साथ ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा।

कलेक्टर भवन में स्थापित वी.सी. कक्ष में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में वर्चुअल्स मीटिंग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जिलाधिकारियों से संवाद स्थापित किया। जिसमें प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए सभी प्रभावी उपाय किये जाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।।

माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था द्वारा चिकित्सा संबंधी निःशुल्क आंखों की जांच ओर ऑपरेशन महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून जगत बंधु सेवा ट्रस्ट के माध्यम से सुमन नगर में कैंप लगाया

error: Content is protected !!