मुख्यमंत्री से मिले खानपुर विधायक उमेश कुमार, लक्सर-खानपुर को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने व ट्रेनों के ठहराव की मांग की

मुख्यमंत्री से मिले खानपुर विधायक उमेश कुमार, लक्सर-खानपुर को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने व ट्रेनों के ठहराव की मांग की

 

गैरसैंण ‌। हरिद्वार खानपुर विधानसभा से  गैरसैंण निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने बुधवार को गैरसैंण में चल रहे उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और दो अहम जनहित से जुड़ी मांगें उनके समक्ष रखीं। विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि लक्सर और खानपुर क्षेत्रों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाए। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण गन्ना, धान और ज्वार जैसी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। इस तबाही से क्षेत्र के हजारों किसान आर्थिक संकट में आ गए हैं, जिनमें से अधिकांश ने कर्ज लेकर खेती की थी। साथ ही, फसलों के नष्ट होने के कारण पशुओं के लिए चारे की भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, ऐसे में सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर राहत पैकेज दिया जाना अति आवश्यक है वहीं, विधायक ने एक अन्य ज्ञापन के माध्यम से लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की भी मांग की। उन्होंने बताया कि बाईपास बनने से पहले अधिकांश ट्रेनें लक्सर स्टेशन पर रुकती थीं, जिससे स्थानीय नागरिकों, छात्रों और व्यापारियों को सुविधा होती थी। लेकिन अब अधिकतर ट्रेनें सीधे बाईपास से गुजर जाती हैं, जिससे आम जन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक उमेश कुमार ने मांग की कि बाईपास से गुजरने वाली सभी प्रमुख सुबह और शाम की ट्रेनों को लक्सर जंक्शन पर रोका जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस प्रस्ताव को तैयार कर केंद्रीय रेल मंत्री को भेजा जाए। उनका मानना है कि इससे आम जनता को राहत मिलेगी और रेलवे को भी राजस्व में लाभ होगा मुख्यमंत्री ने दोनों मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!