कलियर मेले में आए जायरीन को आपदा राहत दल के जवानों ने डूबने से बचाया

कलियर मेले में आए जायरीन को आपदा राहत दल के जवानों ने डूबने से बचाया

दिलदार अब्बासी

पिरान कलियर, जायरीन रिहान पुत्र नसीम उम्र 22 वर्ष निवासी घंटाघर जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश अपने साथियों के साथ कलियर मेला में आए हुए थे। दोपहर लगभग 12:10 बजे रिहान गंगनहर में स्नान करने लगे। स्नान के दौरान अचानक गहराई में चले जाने से वह डूबने लगे। मौके पर तैनात आपदा राहत दल 40 पीएसी की टीम ने तुरंत सक्रियता दिखाई। सब इंस्पेक्टर इखलाक मलिक, कॉन्स्टेबल महावीर केंतुरा एवं कॉन्स्टेबल विनय कुमार ने साहस एवं मुस्तैदी दिखाते हुए त्वरित रेस्क्यू कर उक्त युवक को डूबने से बचा लिया।

error: Content is protected !!