कलियर स्थित रहमतपुर रोड पर शाह वैल्यू इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर शोरूम का शुभारंभ

शोरूम पर इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर संबंधी सभी सामान उचित रेट पर उपलब्ध : ऑनर अब्दुल्ला नाजिम कुरैशी

पिरान कलियर/ शुक्रवार को रहमतपुर रोड कलियर स्थित शाह वैल्यू इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर शोरूम का शुभारंभ करते हुए (शाह वैल्यू) के ऑनर अब्दुल्ला पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नाजिम कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि शाह वैल्यू शोरूम पर इलेक्ट्रॉनिक एवं फर्नीचर संबंधी सभी सामान उचित रेट पर उपलब्ध है। हमारे यहां शादी,विवाह संबंधी सभी सामानहोल सेल रेट पर दिया जाएगा है।

 

इस अवसर पर मौलवी ज़ाकिर हुसैन ने अमनो अमान व खुशहाली और रहमतो बरकतो के लिए खशुसी दुआ कराई। इस शुभावसर पर पैनासोनिक कम्पनी के सेल्स मैनेजर राहुल शर्मा,कारी गुलजार,पूर्व प्रधान इरफान कुरैशी,नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्यासी राशिद कुरैशी,राव इरफान खां,पूर्व प्रधान अकरम अली,हाजी युनूस कुरैशी, इरफान शरीफ कुरैशी, हाजी इनाम साबिर, तनवीर उर्फ बबलू कुरैशी, खालिद कुरैशी,तसलीम कुरैशी,मनव्वर कुरैशी,आकिल त्यागी,शहजाद अल्वी ,सलीम मिर्जा,राव अजीम खां,नौशाद अली, मेहरबान सलमानी, हज कमेटी सदस्य अकरम साबरी,डॉ० शहजाद अली, मास्टर आश मोहम्मद,मास्टर मौसम अली आदि मौजूद रहे।

एसएसपी के कड़क नेतृत्व में 12 घंटे के भीतर सुलझी बच्ची पर चोरों के हमले की गुथी,कुछ लोगों द्वारा गांव में चोर आने की फर्जी अफ़वाह फैलाई जा रही हैं जिनका चिन्हीकरण कर उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: एसएसपी

आगामी कुंभ मेले को संपन्न करने के लिए तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए सड़क मार्गों पर जो भी कार्य किए जाने है उसका किया स्थलीय निरीक्षण।                

error: Content is protected !!