रतमऊ नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ा-पुलिस की सक्रियता से टला बड़ा हादसा

रतमऊ नदी का जल स्तर, चेतक कर्मियों ने दिया सूझबूझ का परिचय

 

 

 

 

कलियर शरीफ। धनौरी बावन दर्रे पर भ्रमणशील चेतक धनौरी द्वारा देखा गया कि माजरी की ओर से रतमऊ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ रहा है।

इस समय बावन दर्रा पर बड़ी संख्या में जायरीन तथा हाजिरी वाले महिला पुरुष बच्चे नदी में नहाते हैं,

  • गंभीरता को भांपते हुए पुलिस द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए समय रहते जायरीनों तथा हाजिरी वाले व्यक्तियों को नदी से हटाया गया,

जिस से बड़ा हादसा होने से टल गया। हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर स्थानीय जनता तथा जायरीनों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

गोल्ड मेडलिस्ट शहजादी अंसारी की किताब को मिला यूनिवर्सिटी सिलेबस में स्थान श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी ने बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में शामिल की किताब, छात्राओं के लिए बनी प्रेरणा

ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही।, प्रशासनिक अधिकारियों से एक साथ कराई गई जनपदभर में छापेमारी। छापेमारी के दौरान कई शराब की दुकानों में पाई गई ओवर रेटिंग व अन्य अनियमित्ताऐं।

नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी, जिससे पूरे क्षेत्र में भाईचारे और उल्लास का माहौल बना हुआ है,मास्टर दिलीप कुमार की अगुवाई में हिंदू मुस्लिम गंगा-जमुनी तहजीब की एक शानदार मिसाल देखने को मिली

error: Content is protected !!