गोल्ड मेडलिस्ट शहजादी अंसारी की किताब को मिला यूनिवर्सिटी सिलेबस में स्थान श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी ने बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में शामिल की किताब, छात्राओं के लिए बनी प्रेरणा

गोल्ड मेडलिस्ट शहजादी अंसारी की किताब को मिला यूनिवर्सिटी सिलेबस में स्थान

 

श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी ने बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में शामिल की किताब, छात्राओं के लिए बनी प्रेरणा

 

लक्सर । लक्सर क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव की रहने वाली शहजादी अंसारी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है उनकी पहली पुस्तक Introduction to English Prose को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखंड के बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के अंग्रेज़ी साहित्य सिलेबस में शामिल किया गया है। यह पुस्तक छात्रों के लिए सरल भाषा में अंग्रेज़ी गद्य की गहराई से समझ को आसान बनाती है शहजादी अंसारी वर्ष 2019 में एम.ए. इंग्लिश में विश्वविद्यालय टॉपर बनी थीं और उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था वर्तमान में वह एसजीआरआर विश्वविद्यालय देहरादून से अंग्रेज़ी में पीएच.डी कर रही हैं और उनका शोध कार्य अंतिम चरण में है वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता सभी शिक्षकों और मार्गदर्शकों को देती हैं, जिन्होंने उन्हें शुरू से लेकर आज तक शिक्षा और आत्मविश्वास दिया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक सिर्फ एक अकादमिक प्रयास ही नहीं बल्कि हर उस छात्रा के लिए समर्पण है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़ा सपना देखती है। क्षेत्रवासियों ने शहजादी की इस सफलता पर खुशी जताई है और बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा बताया है

भाईचारे की मिसाल: 40वां जोड़ा मेले में सिख और मुस्लिम समुदाय ने मिलकर रचा सौहार्द का इतिहास, 40वां जोड़ा मेला – प्रकाश पूरब श्री गुरु अंगद देव जी एवं बाबा लख्खी बंजारा जी की याद में मनाया जा रहा है

error: Content is protected !!