माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था की साप्ताहिक बैठक कार्यालय बहादराबाद पर हुई ।

माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था की साप्ताहिक बैठक कार्यालय बहादराबाद पर हुई ।

 

बैठक में संस्था के प्रतीक कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया

 

हरिद्वार । माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन कार्यालय हरिद्वार बहादराबाद की साप्ताहिक बैठक हुई । राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष सैनी,राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि आचार्य प्राणनाथ, प्रदेश उत्तराखंड संरक्षक राजेंद्र मौर्य,प्रदेश उत्तराखंड अध्यक्ष स्वतंत्र सैनी, जिला अध्यक्ष सिकंदर सैनी हरिद्वार,जिला अध्यक्ष हरिद्वार महिला मोर्चा डॉ दीपमाला

बैठक उपस्थित रहे वही संस्था और ऊंचाई तक ले जाने पर विचार विमर्श हुए सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें वही राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशा अनुसार संस्था के कार्यालय पर हर रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी रोग जैसे,जोड़ो का दर्द,संपूर्ण शरीर में गांठ,किसी भी अंग में दर्द,गुर्दे की पथरी,पित की थैली की पथरी,माहवारी,प्रेग्नेंसी, लिकोरिया, थायराइड,कॉलेस्ट्रॉल,बीपी,शुगर, वजन कम करने के लिए,खासी,जुखाम,बुखार,आदि बीमारियों की आयुर्वेदिक दवा 30% के डिस्काउंट पर कार्यालय से दी जाएंगी ओर आंखों के डॉक्टर सन्नी सरदार द्वारा आंखों की निःशुल्क जांच ओर 30% के डिस्काउंट पर सभी तरह के चश्मे दिए जाएंगे

जो व्यक्ति मोतियाबिंद का पेशेंट होगा उसको महीने की हर 10 तारीख के लगभग फिरी ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा

जो भी व्यक्ति इस सेवा का लाभ लेना चाहता है वो कार्यालय में हर रविवार संपर्क कर सकता है अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे

आचार्य प्राणनाथ 9759187235, स्वतंत्र सैनी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड 9634889265, प्रदेश उत्तराखंड संरक्षक राजेंद्र मौर्य 7819911409, जिला अध्यक्ष सिकंदर सैनी 8445882148

धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने ड्यूटी करने के साथ साथ इंसानियत समाज सेवी का कर्तव्य निभाते हुए कावड़ को अपने कंधों पर उठाकर विशाल पेश की, चारों ओर धनौरी चौकी पभारी की भूरी -भूरी प्रशंसा हो रही है।

error: Content is protected !!