रुड़की सीट महिला आरक्षित होते ही दावेदारों की सरगर्मियां हुई तेज,सर्द मौसम में गर्माया चुनावी माहौल

रुड़की सीट महिला आरक्षित होते ही दावेदारों की सरगर्मियां हुई तेज,सर्द मौसम में गर्माया चुनावी माहौल

 

रूड़की। रुड़की नगर निगम सीट महिला आरक्षित होते ही अनेक पुरानी व नई महिलाएं चुनाव मैदान में अपनी-अपनी दावेदारी पेश करते हुए कांग्रेस और भाजपा के अलावा निर्दलीय के रुप में भी अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं।भाजपा से सबसे मजबूत दावेदारी मेघा जैन,रश्मि चौधरी,राखी चंद्रा,पूजा नंदा,अनीता अरोड़ा,बीना सिंह व रेखा शर्मा आदि की मानी जा रही है,जबकि कांग्रेस से सबसे मजबूत दावेदारों में समाजसेविका पूजा गुप्ता,श्रेष्ठा राणा,इंदू पुंडीर व रेणु खन्ना का नाम माना जा रहा है।उधर,आसपा की तरफ से शेख तरन्नुम मैदान में उतरती दिखाई दे रही हैं,इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सोनिया शर्मा और सुनीता वर्मा मेयर चुनाव के लिए अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं,उधर नगर में भी आम चर्चा मेयर चुनाव को लेकर बनी हुई है।गली-मोहल्ले तथा चाय की दुकानों पर चर्चाएं जोरों पर हैं,हालांकि अभी चुनाव आचार संहिता लगने का इंतजार है,अब देखना यह है कि चुनाव की विधिवत घोषणा तक और कितनी महिला उम्मीदवारों के नाम सामने आते हैं,बहरहाल सीट आरक्षित होते ही कुछ संभावित महिला प्रत्याशियों ने तो बैनर और फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से अपनी दावेदारी का ऐलान भी कर दिया है।

जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी अपनी टीम के साथ धनपुरा गैंग रेप हुए नाबालिक पीड़िता के परिवार से मिले और सरकार को दी चेतावनी-आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर निष्पक्षता का परिचय दें सरकार

दादूपुर गोविंदपुर में अवैध प्लास्टिक के कारखानों से निकलते हुए धुएं से स्थानीय निवासीयो का जीना दुश्वार प्लास्टिक गुल्ला कारखानों अवैध लघु उद्योगों से निकलते जहरीले धुएं से प्राकृतिक पर पड़ रहा है इसका प्रभाव स्थानीय निवासियों का जीना हुआ दुर्बल आखिर कब मिलेगी इससे निजात रिहायशी इलाकों में कबाड़ और गुल्ला भट्टी का ज़हरीला धंधा, प्रदूषण विभाग मौन”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नव निर्मित आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 54 करोड़ 31 लाख रूपये की 239 योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलांयास किया।’कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी।’

error: Content is protected !!