कंपकंपाती ठंड में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचे एसपी देहात और सीओ नए अंदाज में किया-नए साल का आगाज

 

कंपकंपाती ठंड में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचे एसपी देहात और सीओ नए अंदाज में किया-नए साल का आगाज

 

पिरान कलियर। नए साल पर उत्तराखंड पुलिस सुरक्षा-व्यवस्था में पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रही है। वहीं लोग नए साल का ज़श्न मनाने के लिए होटल,ढाबो और प्रसिद्ध स्थानों पर पहुंच कर नए साल का जश्न मना रहे हैं। वहीं इस बीच एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ,सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने पिरान कलियर पहुंचकर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी और पुलिस कर्मियों के साथ झंडा चौक पर नए साल का जश्न say No To Drugs का केके काट कर जश्न मनाया और पुलिस कर्मियों को नए साल की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस के जवान कंपकंपाती ठंड में अपनी ड्यूटी मुस्तादी से निभाई रहे हैं। जवानों के साथ नए साल के जश्न पर say No To Drugs और स्वागत 2025 का केके काटकर उनका हौसला अफजाई कि और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और सभी नागरिकों से भी अपील की है कि नए साल के ज़श्न पर कानून का प्लान करें तथा नशे में वाहन न चलाए। इस मोके पर एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ,सीओ रुड़की नरेंद्र पंत , पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी,ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, एसआई मनोज रावत,एसआई विरेन्द्र सिंह नेगी, अश्वनी यादव,जितेन्द्र सिंह, जमशेद अली, नीरज राणा आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

नशा तस्करी पर थाना सिड़कुल, C.I.U. व ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम को मिली सफलता, स्कूटी से ले जाई जा रही नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ 02 आरोपी दबोचे,इंजेक्शनों की बाज़ारू कीमत करीब पांच लाख रुपए

एलिवेटेड रोड़ से बिस्थापन से पुर्नवास एवं मुआवजा की मांग तथा एनजीटी कार्यवाही सेबस्तियोंवासियों की सुरक्षा व मालिकाना हक देने की मांग को लेकर जनसंगठनों का पैदल जत्था निकालकर जनजागरण अभियान चलाया गया ।

error: Content is protected !!