एलिवेटेड रोड़ से बिस्थापन से पुर्नवास एवं मुआवजा की मांग तथा एनजीटी कार्यवाही से
बस्तियोंवासियों की सुरक्षा व मालिकाना हक देने की मांग को लेकर जनसंगठनों का पैदल जत्था निकालकर जनजागरण अभियान चलाया गया ।
देहरादून । सीआईटीयू ,बस्ती बचाओ आन्दोलन ,महिला समिति ,एस एफ आई ,नौजवान सभा ने राजीवनगर ,अम्बेडकर कालोनी ,डी एल रोड़,नालापानी रोड़,ऋषिनगर,विजयनगर ,चूना भट्टा ,चन्द्ररोड़ नई बस्ति ,रिस्पना , अधोईवाला, संजय कालोनी आदि क्षेत्रों में पैदल जत्था निकालकर जनजागरण अभियान चलाया तथा नुक्कड़ सभाएं कि इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा स्थानीय निकाय चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री जी ने गरीब बस्तियों में रहने वाले निवासियों को आश्वासन दिया था कि बस्तियां किसी भी हालात में नहीं उजड़ेगीं तथा हरहाल में बस्तीवासियों की हितों की रक्षा की जायेगी । सरकार के उक्त आश्वासन के बाद बस्तीवासियों द्वारा जमकर आपकी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर उन्हें जिताया ।
वक्ताओं ने कहा अब जबकि चुनाव सम्पन्न हो चुका है ,आपकी सरकार को बस्तीवासियों की सुरक्षा हेतु तत्काल प्रभाव से जनहित में निम्नलिखित कदम उठाकर सभी बस्तियों को मालिकाना हक देना सुनिश्चित करना चाहिए ।राज्य सरकार द्वारा रिस्पना-बिन्दाल के ऊपर 10 हजार करोड़ की एलिबेटेड रोड़ प्रस्तावित की गई जिसके तहत दोनों ओर बर्षों पुरानी बस्तियों को हटाने का प्रस्ताव है तथा इन बस्तीवासियों के लिऐ पुर्नवास एवं मुआवजे का प्रावधान नहीं है जबकि हरेक योजना में बिस्थापन के मापदण्ड जैसे पुर्नवास आवजा का प्रावधान होता है । किन्तु इस योजना में प्रभावित लोगों के लिऐ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन नही किया जा रहा है । देहरादून में इससे पहले चौराहा चौड़ीकरण,चकरौता रोड़ चौड़ीकरण,तहसील चौक ,डिस्पेंसरी रोड़ ,आराधर,सर्वे चौक , ई. सी रोड़ ,बल्लूपुर,बल्लीवाला चौक ,मोहकमपुर फ्लाईओवर ,जोगीवाला सड़क चौड़ीकरण ,इन्दिरा मार्केट रि – डैवलपमैंन्ट परियोजना ,आढ़त बाजार सिफ्टिंग योजना में पुर्नवास एवं मुआवजा का प्रावधान रहा है, किन्तु इस योजना में इन्हें अतिक्रमणकारी कहकर सरकार ने जिम्मेदारी से बच रही है ।
वर्तमान सरकार द्वारा बार-बार बस्तियों की सुरक्षा तथा वहाँ रह रहे निवासियों को मालिकाना देने का फैसला सैद्धांतिक रूप से स्वीकार किया है,जिसे व्यवहार में अविलम्ब लागू किया जाना चाहिए ।आज जत्थे में प्रमुख साथियों में सीपीआई(एम)महानगर सचिव अनन्त आकाश ,सीटू जिलामहामन्त्री लेखराज , अध्यक्ष किशन गुनियाल ,उपाध्यक्ष भगवन्तं पयाल , नौजवान सभा संयोजक अभिषेक भण्डारी, बस्ती बचाओ आन्दोलन के नरेंद्र सिंह ,प्रेंमा गढ़िया , अर्जुन रावत , कलमसिंह लिंगवालराजेंद्र शर्मा , रविन्द्र नौडियाल,हरीश कुमार ,विप्लव अनंत ,हर्ष कुमार ,मनीष आदि बड़ी संख्या में जनसंगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे जत्था अम्बेडकर कालोनी डी एल रोड़ पर एआईएलयू के महामंत्री बार एसोशिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष कामरेड शम्भू प्रसाद ममगाई ने झण्डा दिखाकर रवाना किया ।