मरगूबपुर दीदाहेड़ी गांव में सड़क पर बहता गंदा पानी और टूटी सड़क मुसाफिरों के लिए बनी मुसीबत

मरगूबपुर दीदाहेड़ी गांव में सड़क पर बहता गंदा पानी और टूटी सड़क मुसाफिरों के लिए बनी मुसीबत

 

(मोहम्मद आरिफ)

रुड़की। रुड़की ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरगूबपुर दीदाहेड़ी जिला सहकारी बैंक के सामने टूटी नाली व गंदगी से अटा नाला लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नाला गंदगी से अटा होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे स्थानीय लोगों और मुसाफिरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चे भी टूटी फूटी सड़क और बहते गंदे पानी से निकलने को मजबूर हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला गंदगी से अटा हुआ है। नालियां टूटी हुई है। सड़क भी गढ्ढो में तब्दील हो चुकी है। जिस कारण सड़क पर गंदा पानी ने तालाब का रूप ले लिया है। और जहां आए दिन कोई ना कोई हादसा भी होता रहता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि टूटी फूटी सड़क और गंदे पानी से निजात पाने के लिए उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर प्रतिनिधियों तक के दरवाजे खटखटा दिए है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कुछ ग्रामीणों का आरोप तो यहां तक है कि ग्राम प्रधान द्वारा इस क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है। काफी समय से यहां सड़क पर गंदा पानी बह रहा है दोनों और से नालियां गंदगी से चौक है। सड़क, नाली भी टूटी फूटी पड़ी हुई है यहां तक कुछ लोगों ने नालियों के ऊपर सीमेंटेड के स्लैप भी बना लिए हैं। जो गंदा पानी रुकने के मुख्य कारण है। ग्राम पंचायत मरगूबपुर दीदाहेड़ी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमा गई है। और विकास कार्य तो दूर-दूर तक दिखाई नहीं देते हैं। उन्होंने शासन प्रशासन से टूटी-फूटी सड़क और सड़क पर बहते गंदे पानी से जल्द जल्द निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!