माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था के पदाधिकारी ने लेडीज सिंघम ड्र्ग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती कों फूल मालाओं और गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मानित 

माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था के पदाधिकारी ने लेडीज सिंघम ड्र्ग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती कों फूल मालाओं और गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मानित किया

हरिद्वार । माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन कार्यालय हरिद्वार बहादराबाद ने ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती होटल ग्रेनेडा प्रमाउंट के पास सिडकुल बहादराबाद में फूलों की माला ओर गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया

ड्रग्स इंस्पेक्टर के द्वारा छेत्र में नसे के खिलाफ जागरूक ओर कार्यवाही कर गुनहगारों को जेल भेज कर हर की नगरी हरिद्वार को नशें जैसे अभिशाप से मुक्त कर रही है

माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन संस्था ने ड्रग्स इंस्पेक्टर श्री मती अनीता भारती से मुलाकात कर उनके कार्य की प्रशंसा की मुलाकात में मुख्य रूप से पहुंचे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि आचार्य प्राणनाथ ने ड्रग्स इंस्पेक्टर के कार्य की सराहना करते हुए कहा के नशें के खिलाफ आपकी जंग में हम हर समय आपके साथ है और आपका आभार करते है इसी मौके पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड स्वतंत्र सैनी ने ड्रग्स इंस्पेक्टर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर आभार व्यक्त किया संस्था की जिला अध्यक्ष हरिद्वार महिला मोर्चा डॉ दीपमाला जी ने फूलों की माता पहनाकर उनका स्वागत किया संस्था के पदाधिकारी बिट्टू सैनी जिला उपाध्यक्ष,जिला मंत्री नीटू पंचाल, जिला अध्यक्ष सिकंदर सैनी,जिला मंत्री पंकज सैनी राष्ट्रीय कार्यालय उत्तराखंड प्रमुख नोनिस चौधरी अनुज सैनी आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

हरिद्वार पुलिस ने फिर की खोए हुए मोबाइल फोनों की बड़ी रिकवरी, ₹40,00,000/- से अधिक बाजार कीमत के मोबाइल फोन किए स्वामियों के सुपुर्द , रिकवर किए गए 300 से ज्यादा मोबाइल वापस मिलने पर खुश दिखे मोबाइल स्वामी

एलिवेटेड रोड़ से बिस्थापन से पुर्नवास एवं मुआवजा की मांग तथा एनजीटी कार्यवाही सेबस्तियोंवासियों की सुरक्षा व मालिकाना हक देने की मांग को लेकर जनसंगठनों का पैदल जत्था निकालकर जनजागरण अभियान चलाया गया ।

यूसीसी में प्रतिदिन औसत 1634 विवाह पंजीकरण,समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण ने पकड़ा जोर,उत्तराखण्ड में यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण की समय-सीमा बढ़ी। 6 महीने से बढ़ाकर की गई 1 साल, नागरिकों में उत्सव

error: Content is protected !!