वार्ड नंबर 50 आप पार्टी पार्षद प्रत्याशी निशात परवीन के पिता का निधन
संवाददाता : मोहम्मद आरिफ
हरिद्वार। वार्ड नंबर 50 आप पार्टी पार्षद प्रत्याशी निशात परवीन पत्नी शाहनज़र अंसारी के पिता हाजी सलीम ठेकेदार का सुबह निधन हो गया है। निधन होने से पूरे परिवार में गमगीन माहौल है।
हाजी सलीम ठेकेदार हृदय की बीमारी से ग्रस्त थे। लगभग एक महीना पूर्व उनका हृदय का ऑपरेशन भी हुआ था लेकिन ऑपरेशन के बाद वह लगातार बीमार चल रहे थे और आज सुबह अचानक उनका निधन हो गया। हाजी सलीम ठेकेदार का निधन होने से क्षेत्र में शोक की लहर है और उनके घर पर उनके रिश्तेदारों और पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं का आना जाना लगा है।