लंढौरा नगर पंचायत से निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी मोहम्मद शाहेज़मा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, वोटो की कि अपील, कहां विकास किया है विकास करेंगे, क्षेत्र की जनता का सम्मान करेंगे

लंढौरा नगर पंचायत से निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी मोहम्मद शाहेज़मा के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब, वोटो की कि अपील, कहां विकास किया है विकास करेंगे, क्षेत्र की जनता का सम्मान करेंगे

 

(मोहम्मद आरिफ)

हरिद्वार। चुनावी प्रचार को गति प्रदान करते हुए नगर पंचायत लंढौरा से निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी मोहम्मद शाहेज़मा ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए लंढौरा क्षेत्र में रैली का आयोजन किया है। जिसमें उमड़े जनसैलाब ने निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी मोहम्मद शाहेज़मा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया है और अपना पुर्ण समर्थन देते हुए समर्थकों ने एक-एक व्यक्ति से मोहम्मद शाहेज़मा के पक्ष में वोट की अपील की है। मोहम्मद शाहेज़मा के शक्ति प्रदर्शन में युवाओं और बुजुर्गों के चेहरे पर एक उमंग की झलक भी देखी गई है।

 

और शक्ति प्रदर्शन में बड़ी संख्या में समर्थकों का मोहम्मद शाहेज़मा पर आशीर्वाद देख अन्य प्रत्याशियों की नींद भी उड़ चुकी है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद शाहेज़मा कई वर्षों से जनता की सेवा में लगे हैं। बुजुर्गों का सम्मान करना और छोटो में प्यार बांटना वह बाखूबी जानते भी हैं। पीड़ितों की समस्या को गंभीरता से लेना और उनका समाधान करना मोहम्मद शाहेज़मा की पहली प्राथमिकता होती है। और अब समय आ चुका है नगर पंचायत अध्यक्ष के दावेदार मोहम्मद शाहेज़मा को वोटो की बड़ी संख्या से जीतकर नगर पंचायत लंढौरा में भेजने काम जनता करेंगी। वही निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहम्मद शाहेज़मा ने कहां कि यह जनसैलाब की भीड़ खरीदी हुई नहीं है, यह भीड़ मोहम्मद शाहेज़माासे मोहब्बत रखती है। और 23 तारीख को बड़ी संख्या में केतली पर मोहर लगाकर अध्यक्ष पद से नवाजेंगी और नगर पंचायत लंढौरा में भेजने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि विकास किया है विकास करेंगे। जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे, अपने बड़े छोटों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों की जनता मेरा परिवार है और परिवार के एक एक सदस्य की समस्या का समाधान करना मेरा फर्ज है। और प्रत्येक परिवार तक विकास की मूलभूत सुविधाएं तेज गति से पहुंचने का काम भी बड़े उत्साह के साथ किया जाएगा।

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस एवं प्रशासन ने कसी कमर ,चुनाव शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम व एसएसपी हरिद्वार की अध्यक्षता में ब्रीफिंग आयोजित ,नियुक्त फोर्स को B.H.E.L. कंवेन्शन हॉल में संयुक्त रूप से किया गया ब्रीफ पोलिंग पार्टियों के रूट, मतदान केंद्र में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बारीकी से दी जानकारी संपूर्ण नगर निकाय चुनाव क्षेत्र को 03 सुपर जोन, 19 जोन व 49 सेक्टरों में किया गया विभाजित चुनाव के दौरान लापरवाही नही की जायेगी बर्दास्त, अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का करेंगे निर्वहन

error: Content is protected !!