
फर्जी कॉल सेंटर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अमेरिकी नागरिकों का सोशल सिक्योरिटी नंबर लेकर उनसे ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा एसटीएफ व नोएडा पुलिस ने किया है। रविवार को पुलिस की टीम ने फेज वन क्षेत्र में छापेमारी कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने बिसरख क्षेत्र में जिस कॉल सेंटर का खुलासा शनिवार को किया था। उसी से यह कॉल सेंटर भी जुड़ा हुआ है। मौके से पुलिस ने एक कार, 18 मोबाइल और 26 मॉनीटर समेत अन्य सामान बरामद किया है।