रिकवरी एजेन्ट बन वाहन सवारों को तंग कर रहे युवक आए रडार पर, पुलिस ने निकली हेकड़ी, दोनों को हिरासत में लेकर भेजा जेल

रिकवरी एजेन्ट बन वाहन सवारों को तंग कर रहे युवक आए रडार पर, इसमें निकली है खड़ी, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर भेजा जेल

 

हरिद्वार । आम लोगो द्वारा चौकी शान्तरशाह पर सूचना दी गयी कि 02 व्यक्ति है जो बढेडी राजपुतान हाईवे पर गाडियों को रोककर गाडी वालों को परेशान कर रहे है, और स्वंय को बैंक के रिकवरी ऐजेन्ट बता रहे है। 

सूचना पर चौकी शांतरशाह की पुलिस टीम ने मौके पर जाकर देखा दो 02 व्यक्ति अवैध रूप से जबरन गाडियां रोक रहे थे, उनसे गाडियां रूकवाने का कारण पूछा तो कोई भी वैध कारण न बता सके एवं मौके पर मौजूदा अधिकारी/कर्मचारियों व आम जन के साथ जोर-जोर से चिल्लाते हुए लडने झगडने लगे व आमदा फौजदारी होने लगे। 

काफी समझाने का प्रयास करने पर भी दोनों के न मानने तथा और अधिक उत्तेजित होने पर भविष्य़ में किसी अप्रिय घटना के घटित होने से रोकने के लिये दोनों को हिरासत में लिया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

चेकिंग अभियान के दौरान 2 अल्ट्रासाउंड मशीनो पर मानक अनुसार संचालित न होने पर किए गए सील एवं 3 अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर डॉक्टर उपलब्ध न होने पर लगाया गया जुर्माना। जनपद की 19 नैदानिक संस्थानों में मानक के अनुसार संचालित न होने एवं विभिन्न अनियमितता पाया जाने पर 50-50 हजार का लगाया गया जुर्माना। निरीक्षण के दौरान विभिन्न क्लीनिकों में पाई गए अनियमितता में कुल 9 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया गया।

उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त। ,राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर टेक्नॉलोजी के माध्यम से पारदर्शिता लाने का हुआ कार्य।

error: Content is protected !!