NEET परीक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम ,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा को नोडल अधिकारी किया गया नियुक्त,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जाएगी परीक्षा,5 जोन 9 सेक्टर में विभाजित किया गया है परीक्षाओं के सेंटर

असामाजिक तत्वों पर होगी पैनी नज़र, शहर से लेकर देहात तक सघन चेकिंग अभियान

हरिद्वार। आगामी 4 माई को होने वाली NEET परीक्षा को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर शहर से लेकर देहात तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्रो को 5 जोन एवं 9 सेक्टर में विभाजित किया गया हैl

परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु एसपी क्राइम को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में निम्नानुसार फोर्स तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नगर कार्यालय मे रिजर्व मे पुलिस फोर्स नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में परीक्षा के दौरान भ्रमण शील रहने के निर्देश दिए गए हैं l

परीक्षा के दौरान ड्यूटी  पर तैनात  SI- 24, आरक्षी- 78, महिला आरक्षी- 15, होमगार्ड- 15, अभिसूचना- 12 पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!