नगर का विकास कराने के लिए उतरी चुनाव मैदान में,जनता ने अवसर दिया तो बदली नजर आएगी नगर की तस्वीर,प्रत्याशी पूजा गुप्ता

नगर का विकास कराने के लिए उतरी चुनाव मैदान में,जनता ने अवसर दिया तो बदली नजर आएगी नगर की तस्वीर,प्रत्याशी पूजा गुप्ता

रुड़की।नगर निगम मेयर पद की उम्मीदवार एवं कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता की धर्मपत्नी पूजा गुप्ता ने जनसंपर्क कर सोलानीपुरम वासियों से जीत दर्ज कराने के लिए वोट एवं उनका समर्थन मांगा।सोलानीपुरम में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करने पहुंची मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नगर का विकास कराना है।सोलानीपुरम में जल भराव की समस्या व जल निकासी,स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था,नालियों की सफाई आदि कार्यों को नियमित रूप से कराए जाने की बात कहते हुए सोलानीपुरम वासियों ने चुनाव मैदान में उतरी मेयर पद प्रत्याशी पूजा गुप्ता को अपना आशीर्वाद दिया।प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि वे नगर का विकास करने के लिए चुनाव लड़ रही है।इस बार नगर की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला तो वह नगर के अधूरे पड़े विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए यहां की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाएंगी।कहा कि एक शिक्षित और सभ्य परिवार की महिला ही बेहतर ढंग से नगर का विकास करा सकती है।जनसंपर्क के दौरान करुणा गोयल रेनू एस,मेघा गुप्ता,रितु कांद्याल,सरोज सिंघल आदि बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

साल के आखिरी दिन एसएसपी ने युवाओं में भरा जोश ,एसएसपी हरिद्वार की शानदार पहल को मिली सराहना “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” विशाल रैली को एसएसपी हरिद्वार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना वर्ष के अन्तिम दिन हरिद्वार पुलिस ने दोहराया नशामुक्त एवं सजग हरिद्वार का संकल्प

चेकिंग अभियान के दौरान 2 अल्ट्रासाउंड मशीनो पर मानक अनुसार संचालित न होने पर किए गए सील एवं 3 अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर डॉक्टर उपलब्ध न होने पर लगाया गया जुर्माना। जनपद की 19 नैदानिक संस्थानों में मानक के अनुसार संचालित न होने एवं विभिन्न अनियमितता पाया जाने पर 50-50 हजार का लगाया गया जुर्माना। निरीक्षण के दौरान विभिन्न क्लीनिकों में पाई गए अनियमितता में कुल 9 लाख 50 हजार का जुर्माना लगाया गया।

मंत्र उच्चारण के बीच विधि-विधान से खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट।,मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी बने कपाट खुलने के साक्षी।, सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री के नाम हुई सम्पन्न। ,हर हर महादेव के उदघोष से प्रफुल्लित हुई बाबा केदार की नगरी।

error: Content is protected !!