कलियर प्रेस क्लब की मासिक बैठक संपन्न
महामंत्री जावेद अंसारी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया, जल्द होगा भव्य शपथ ग्रहण समारोह
कलियर (हरिद्वार)। कलियर प्रेस क्लब की मासिक बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष जावेद पंडित ने की, जबकि संचालन महामंत्री जावेद अंसारी द्वारा किया गया।
बैठक के दौरान संगठन की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए महामंत्री जावेद अंसारी ने बताया कि प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह शीघ्र ही भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें पत्रकारिता जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब न केवल पत्रकारों के हितों की बात करता है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों को भी प्राथमिकता देता है।
इस अवसर पर महामंत्री जावेद अंसारी का जन्मदिन भी प्रेस क्लब के साथियों ने केक काटकर मनाया। उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में जन्मदिन समारोह ने बैठक को उल्लासपूर्ण बना दिया और आपसी भाईचारे का संदेश भी दिया। अध्यक्ष जावेद पंडित ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज की आवाज़ होते हैं, और प्रेस क्लब उनके सामूहिक हितों की रक्षा करने का मंच है। सभी सदस्यों को मिलजुल कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाना होगा। बैठक में भविष्य की योजनाओं पर मंथन हुआ और आयोजन समिति का गठन किया गया, जो आने वाले कार्यक्रमों को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराएगी। बैठक में क्लब के अध्यक्ष पंडित जावेद साबरी, उपाध्यक्ष सरवर सिद्दीकी, महामंत्री जावेद साबरी, सचिन फरमान मलिक, कोषाध्यक्ष नौशाद अली, आरिफ हिंदुस्तानी, दिलदार अब्बासी, शाहनवाज खान, असलम खान, डॉ. मोहम्मद उस्मान, अरसलान गौर, दीक्षा गुप्ता शामिल रहे।