पथरी रेलवे स्टेशन फाटक के समीप अवैध कॉलोनी के समक्ष नमस्त हो चुका एचआरडीए विभाग

पथरी रेलवे स्टेशन फाटक के समीप अवैध कॉलोनी के समक्ष नमस्त हो चुका एचआरडीए विभाग

 

 

 

(मोहम्मद आरिफ)

हरिद्वार। उत्तराखंड धामी सरकार अवैध कॉलोनी और अवैध निर्माण को लेकर लगातार सख्ती बरत रही है। उसके बावजूद भी लगातार अवैध कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है। बेखौफ प्रॉपर्टी डीलर विभागीय प्रशासन के साथ-साथ शासन को भी चुनौती दे रहे हैं। और मानकों का उल्लंघन कर अवैध काॅलोनियां विकसित करने में लगे हैं। इसी क्रम में पथरी रेलवे स्टेशन क्षेत्र अवैध काॅलोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलरो के निशाने पर है। और यह क्षेत्र भी धीरे-धीरे अवैध कॉलोनीयों के मकड़ जाल में घिरता जा रहा है। प्रॉपर्टी डीलरो ने पथरी रेलवे स्टेशन फाटक के पास एक ओर अवैध कॉलोनी कांट डाली है। और इसे विकसित करने के लिए आमजन को गुमराह कर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में है जिससे अवैध कॉलोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलर अपने सपनो को साकार कर सकें। क्षेत्र में चर्चा है कि पथरी रेलवे स्टेशन फाटक के पास बिना मानचित्र स्वीकृत कराए काॅलोनी कांटी गई है। यह कॉलोनी नियमों का उल्लंघन कर ग्राहकों को बेची जा रही है। जिस पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण गंभीर नजर नहीं आ रहा है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की उदासीनता और लापरवाही कहीं ना कहीं ग्राहकों को उठानी पड़ सकती है। पथरी क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि बिना नक्शे के पास की गई कॉलोनी के सभी प्लाटों को जब ग्राहक खरीद लेंगे। तब जाकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की नींद टूटेगी। और फिर अवैध प्लाटिंग की गई बाउंड्री और नींवें ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। और अवैध कॉलोनी को सीज किया जाएगा। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की इस प्रक्रिया ने जिला हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों की बाढ़ ला दी है। जिसको रोकने के लिए धामी सरकार को सख्त कदम उठाना पड़ेगा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर अपनी पैनी नज़रें गाड़नी पड़ेगी। जो सरकार की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास करने में लगे हैं। बरहाल अब खबर प्रकाशित होने के बाद हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की क्या प्रक्रिया होगी यह भी देखने वाली है। क्या पथरी रेलवे स्टेशन क्षेत्र और पथरी रेलवे फाटक के समीप अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया जाएगा। क्या हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली कार्रवाई में सुधार लाया पाएगा, क्या अवैध काॅलोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलरो से आमजन को गुमराह करने से बचाया जाएगा। या फिर मानकों के विरुद्ध अवैध कॉलोनियों के समस्त नमस्त होता रहेगा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण, यह भी अपने आप में बड़े सवाल है।

जिलाधिकारी ने कीचड़ भरे एवं ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर लगभग एक किमी पैदल चलकर सोलानी तटबन्ध का स्थलीय निरीक्षण किया। ,अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को तुरन्त स्टीमेंट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश।

खानपुर रेंज में हरेला पर्व पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर एवं भगवानपुर विधायक ममता राकेश तथा वन क्षेत्रीय अधिकारी मोहन सिंह रावत के साथ मिलकर, पौधे रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

error: Content is protected !!