खानपुर रेंज में हरेला पर्व पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर एवं भगवानपुर विधायक ममता राकेश तथा वन क्षेत्रीय अधिकारी मोहन सिंह रावत के साथ मिलकर, पौधे रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

खानपुर रेंज में हरेला पर्व पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर एवं भगवानपुर विधायक ममता राकेश तथा वन क्षेत्रीय अधिकारी मोहन सिंह रावत के साथ मिलकर, पौधे रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश

(पत्रकार दिलदार अब्बासी)

हरिद्वार। हरिद्वार वन प्रभाग की खानपुर रेंज में हरेला पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,हरेला उत्तराखंड का एक प्रमुख लोकपर्व है,जो विशेष रूप से पूरे राज्य में उत्साह के साथ मनाया जाता है।

हरेला एक हरियाली का आगमन जो पर्व प्रकृति हरियाली,खेती और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।हरेला पर्व विशेष तौर पर प्रकृति से जुड़ा हुआ है और जिसे हरियाली के आने का प्रतीक माना जाता है,वहीं आज पूरे प्रदेश भर के सरकारी दफ्तरों से लेकर खेत खलियान तक में हरेला पर्व का आगाज हो गया है,जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।वही इसी क्रम में खानपुर रेंज वन क्षेत्रीय अधिकारी मोहन सिंह रावत एवं ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर ने और भगवानपुर विधानसभा विधायक ममता राकेश ने मिलकर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।

 

जहां आज पूरे प्रदेश में हरेला पर्व के उपलक्ष में हर एक अन्य विभागों से लेकर खेत खलियानों तक पेड़-पौधों पौधरोपण किए जा रहे है। तो वही उत्तराखंड की लोक संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े हरेला पर्व के उपलक्ष्य में खानपुर वन रेंज क्षेत्र की शाहमंसूर वन ब्लॉक क्षेत्र की बीट वन चौकी के हरेला वन क्षेत्र में बडे हर्षोल्लास के साथ पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर वन क्षेत्रीय अधिकारी मोहन सिंह रावत और क्षेत्रीय विघायक रवि बहादुर ने और विधायक ममता राकेश ने विभिन्न प्रकार के वृक्षारोपण कर कहा कि प्रकृति ने हमको बहुत कुछ दिया है।हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि उसके कर्ज को उतारने के लिए समय-समय पर पौधारोपण करना चाहिए और उनका आजीवन ध्यान रखना चाहिए।जिसमें बिना पेड़ पौधों के जीवन संभव नहीं है,और उन्होंने कहा है कि हमारे सभी की यह भी जिम्मेदारी बनती है कि आधुनिकता की दौड़ में बड़ी संख्या में पेड़ों को काटा जा रहा है हरियाली को नष्ट किया जा रहा है जिसमें हम सभी को मिलकर वनों की रक्षा करनी है और नष्ट होती हरियाली को बचाना है।वही वन क्षेत्र अधिकारी मोहन सिंह रावत ने स्वयं अपने हाथों से एक पेड़ मां के नाम लगाकर शुद्ध बनाए रखने के लिए पर्यावरण का संदेश भी दिया है साथ ही साथ हरेला पर्व की शुरुआत की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वन क्षेत्र अधिकारी ने कहा है की क्षेत्रीय विधायक रवि बहादुर और विधायक ममता राकेश और ग्रामीण ने और हमारी वन विभाग की पूरी टीम के द्वारा,विभिन्न प्रकार के फलदार,छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए।और उन्होंने कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं,बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी आस्था और सभी की जिम्मेदारी का प्रतीक है।जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की वे अधिक से अधिक पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित वातावरण सुरक्षित करें।इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी-वह कर्मचारी,हरेला पर्व पर मौजूद रहे।वही वन क्षेत्र अधिकारी मोहन सिंह रावत ने हरेला पर्व पर पर्यावरण का महत्व समझाते हुए वृक्षों की देखभाल की भी शपथ दिलाई।हरेला पर्व पर इस तरह के आयोजन से न केवल वातावरण में हरियाली बढ़ेगी,बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी जागी।हरेला पर्व पौधरोपण पर खानपुर रेंज की मांनूबास वन बीट चौकी प्रभारी मोहन सिंह रावत,और हजारा वन चौकी बीट वन दरोगा राकेश कुमार,वं शाहमंसूर वन बीट चौकी प्रभारी दुष्यंन्त कुमार,वन दीवान दुष्यंत सैनी,और सभी कर्मचारी हरेला पर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम मेंश उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!