चोरों ने किसान के ट्यूबवेल पर किया हाथ साफ, क्षेत्र में नशेड़ी गिरोह की सक्रियता पर उठे सवाल ग्रामीण कर रहे रात्रि गश्त, पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रहे हैं हौसले

चोरों ने किसान के ट्यूबवेल पर किया हाथ साफ, क्षेत्र में नशेड़ी गिरोह की सक्रियता पर उठे सवाल

 

ग्रामीण कर रहे रात्रि गश्त, पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रहे हैं हौसले

 

भगवानपुर ।थाना भगवानपुर क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। मंगलवार रात को चोरों ने एक बार फिर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए गांव अलावलपुर में किसान के खेत में बने मकान का ताला तोड़कर ट्यूबवेल की मोटर और बिजली की तार चोरी कर ली। यह घटना स्वर्गीय पूर्व प्रधान चौधरी रणधीर सिंह के पुत्र सतेन्द्र सिंह के खेत में घटी। सुबह जब किसान खेत पर पहुंचा तो मकान का दरवाजा टूटा हुआ मिला और अंदर रखे कृषि उपकरण बिखरे पड़े थे। जांच करने पर मोटर और अन्य जरूरी उपकरण गायब मिले। किसान ने बताया कि इससे पहले भी उसके साथ चार बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आशंका जताई कि यह काम स्थानीय नशेड़ी गिरोह का है, जो क्षेत्र में सक्रिय है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में नशाखोरी तेजी से बढ़ रही है, और इन्हीं नशेड़ियों द्वारा इस प्रकार की चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए और क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: मुख्यमंत्री, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में राज्य में योग मेले, हरित योग और योग पर आधारित प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, मातृशक्ति को अधिक से अधिक योग से जोड़ा जाएगा।

error: Content is protected !!