धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने ड्यूटी करने के साथ साथ इंसानियत समाज सेवी का कर्तव्य निभाते हुए कावड़ को अपने कंधों पर उठाकर विशाल पेश की, चारों ओर धनौरी चौकी पभारी की भूरी -भूरी प्रशंसा हो रही है।

धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने ड्यूटी करने के साथ साथ इंसानियत समाज सेवी का कर्तव्य निभाते हुए कावड़ को अपने कंधों पर उठाकर विशाल पेश की,

चारों ओर धनौरी चौकी पभारी की भूरी -भूरी प्रशंसा हो रही है।

पिरान कलियर। साथियों से बिछड़ हुए कावड़िये की कावड़ को धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने ड्यूटी करने के साथ साथ इंसानियत समाज सेवी का कर्तव्य निभाकर मानवता कि मिशाल दी अपने कंधों पर कावड़ उठाकर की कावड़ियों की मदद कर एवं उसके साथियों से मिलवाकर उसे मलहम पट्टी देकर उसके गतंव्य को रवाना किया। हरिद्वार पुलिस और प्रशासन लगातार अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कवड़ियों की मदद कर रही हैं। जानकारी के अनुसार कावड़िये के पैर मोच आने के कारण अपने साथियों से बिछड़ गया और चल नही पा रहा था। वही धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान तत्काल कावड़िये के पास पहुचे ओर कांवड़‍ियों के पैर पर उन्‍होंने खुद मरहम लगाया और पट्टी बांधी ओर कावड़ को अपने कंधों पर उठाकर उनके साथियों से मिलवाकर उनके गतंव्य को रवाना किया। वही धनरी  चौक की प्रभारी कि चारों ओर भूरी -भूरी प्रशंसा हो रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नव निर्मित आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 54 करोड़ 31 लाख रूपये की 239 योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलांयास किया।’कुम्भ नगरी खेल नगरी के रूप में भी पहचानी जाएगी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी।’

error: Content is protected !!