पिरान कलियर में इंतजार प्रधान ने किया शिवभक्तों का अभिनंदन, फल और शीतल जल वितरित कर निभाई सेवा धर्म की जिम्मेदारी,सेवा ही सच्ची भक्ति — सुराज सेवा दल के सहयोग से हुआ भव्य आयोजन

पिरान कलियर में इंतजार प्रधान ने किया शिवभक्तों का अभिनंदन, फल और शीतल जल वितरित कर निभाई सेवा धर्म की जिम्मेदारी

सेवा ही सच्ची भक्ति — सुराज सेवा दल के सहयोग से हुआ भव्य आयोजन

 

पिरान कलियर। श्रावण मास में शिवभक्ति की अलौकिक छवि हरिद्वार से लौटते कांवड़ यात्रियों में देखने को मिल रही है। इस पवित्र यात्रा में भाग ले रहे श्रद्धालु जहां नंगे पांव, कठिन यात्रा कर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे हैं, वहीं समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उनके स्वागत-सत्कार में भी पीछे नहीं हैं।इसी कड़ी में बेडपुर चौक पिरान कलियर पर क्षेत्र के लोकप्रिय व सक्रिय प्रधान इंतजार अली ने कांवड़ यात्रियों की सेवा करते हुए उन्हें ताजे फल और शीतल पेयजल वितरित किया। भयंकर गर्मी और उमस भरे मौसम में यह सेवा शिवभक्तों के लिए एक संजीवनी समान रही। इस पुण्य कार्य में सुराज सेवा दल की पूरी टीम ने तन-मन से सहयोग किया। सभी कार्यकर्ताओं ने लाइन से खड़े होकर शिवभक्तों को फल, पानी, जूस आदि वितरित किए और उनकी थकान को कुछ हद तक कम करने का प्रयास किया। इंतजार प्रधान ने कहा सेवा कार्यक्रम के दौरान प्रधान इंतजार अली ने कहा: कांवड़ियों की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। शिवभक्त हमारे क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, उन्हें सम्मान और सुविधा देना हम सबकी सामाजिक और धार्मिक जिम्मेदारी है। इस सेवा कार्य से आत्मिक शांति मिलती है और समाज में भाईचारा भी मजबूत होता है।

स्थानीय जनता का उमड़ा समर्थन

इस आयोजन की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी सेवा में जुड़ते चले गए। महिला-पुरुष, युवा वर्ग और छोटे बच्चे भी सेवा भावना से ओतप्रोत होकर शिवभक्तों की सहायता में लग गए। फल, पानी के साथ-साथ कुछ स्थानों पर विश्राम की भी व्यवस्था की गई, जहां थके हुए कांवड़िए कुछ समय आराम कर सके।

सेवा भावना को सलाम

 

कांवड़ियों ने प्रधान और सेवा दल का आभार व्यक्त किया और कहा कि

 

हरिद्वार से लौटते समय जब इस तरह के सेवा शिविर मिलते हैं तो यात्रा और भी शुभ और यादगार बन जाती है। यहां जो स्नेह और सम्मान मिला, वह अद्भुत है।

इस प्रकार के आयोजन समाज को एकता, सेवा और समर्पण की भावना से जोड़ते हैं। प्रधान इंतजार अली और सुराज सेवा दल की यह पहल निश्चित ही अनुकरणीय है और समाज को यह संदेश देती है कि धर्म केवल पूजा-पाठ में नहीं, बल्कि दूसरों की सेवा में भी निहित है।

 

उत्तराखंड पुलिस का भी सहयोग तारिफ के काबिल है

 

इंतजार प्रधान ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है क्योकि कांवड मेले मे श्रद्धालु कई करोड़ मे हरिद्वार पहुचते है जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस दिन रात लगी हुई है।मै पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद करता हू।

नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी, जिससे पूरे क्षेत्र में भाईचारे और उल्लास का माहौल बना हुआ है,मास्टर दिलीप कुमार की अगुवाई में हिंदू मुस्लिम गंगा-जमुनी तहजीब की एक शानदार मिसाल देखने को मिली

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने हरिद्वार जिले में बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए नया बिजली कटौती शेड्यूल जारी किया , विद्युत वितरण सर्किल रुड़की के इन कई क्षेत्रों में 17 से 20 जून तक होगी बिजली कटौती,,गढमीरपुर सहित विद्युत वितरण सर्किल रुड़की के इन क्षैत्रो में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित,विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्तावित कार्य, विभाग ने की सहयोग की अपील

देश में गरीबों,पिछड़ों तथा दबे कुचलें लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो काम कर रहे हैं वह सूफी-संतों के मिशन का ही एक हिस्सा है : पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान संघ के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक इरफान अहमद

error: Content is protected !!