चाईनीज मांझे से रहें सावधान, बरतें सावधानी : एमआरएम शबनम जहाॅ
हरिद्वार। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की हरिद्वार विभाग संयोजिका व राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (महिला मोर्चा) की प्रदेश अध्यक्ष शबनम जहाॅ ने बसंत पंचमी के अवसर पर देश वासियों को बधाई है। साथ ही शबनम जहाॅ ने प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन भी किया और कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार पर पतंग उड़ाने में चाईनीज मांझे का अधिक प्रयोग किया जाता है। और चाईनीज मांझे से जहां जनमानस घायल होने के साथ साथ अपनी जानों से हाथ धो रहें हैं वहीं जानलेवा चाईनीज मांझा पक्षियों और जानवरों को भी नहीं छोड़ रहा है। बैजुबान जानदार प्राणी भी इस मांझे में उलझ कर अपनी जानें खोने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि अपनी मोटरसाइकिल पर बच्चों को आगे ना बैठाएं और अधिक गति से गाड़ी न चलाएं। और सावधानी बरतें हुए हेलमेट पहनें या गले में मफलर आदि बांधें, ताकि कोई डोरी गर्दन को ना काट सकें। उन्होंने कहा कि मांझा या पतंग डोरी आदि जहां भी दिखाई दे, उसे तुरंत उठाकर आग के हवाले कर दे। ताकि सभी सुरक्षित रहे।