एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में डीएसपी परवेज अली कांवड़ मेले के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में डीएसपी परवेज अली कांवड़ मेले के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी जिम्मेदारी कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण है। परवेज अली की काबिलियत और अनुभव कांवड़ मेले को सफल बनाने में मदद कर रहे हैं।प्रवेज अली एक ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जो वर्तमान में नैनीताल के रामनगर में तैनात हैं और इस बार के कांवड़ मेले के लिए कलियर भगवानपुर जोन 22 के जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जोन में सभी व्यवस्थाएं उत्कर्ष रही कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई उनकी भूमिका कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित हुईं । कावड़ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं और उनकी सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। डाक कावड़ में शिव भक्तों की भीड़ बढ़ने के दौरान कावड़ पटरी कलियर चौक पहुंचे अधिकारी ने पुलिस बल की तैनाती, यातायात व्यवस्था, और अन्य सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए किए गए इंतजामों का भी जायजा लिया । डीएसपी परवेज अली के कलियर दौरे पर , सहायक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आपको बता दें कि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जाते हैं। इनमें सुरक्षा बलों की तैनाती, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, और अन्य सुविधाएं शामिल होती हैं।