पिछली बार माताजी 29 वोटो से रह गई थी तो इस बार बेटे ने प्रत्याशी बन 500 वोटो से जीत का किया दावा

पिछली बार माताजी 29 वोटो से रह गई थी तो इस बार बेटे ने प्रत्याशी बन 500 वोटो से जीत का किया दावा

रूड़की। रुड़की पहुंचे कांग्रेस प्रभारी को मोहम्मद अनस अल्वी ने वार्ड नंबर 33 से टिकट के लिए आवेदन पत्र दिया है

पिछली बार मोहम्मद अनस की माताजी 29 वोटो से जीत हासिल नहीं कर पाई थी
तो इस बार बेटे अनस अल्वी ने प्रत्याशी बनकर वार्ड नंबर 33 से 500 वोटो से जीत का दवा किया है वार्ड नंबर 33 में इस बार चुनाव बड़ा दिलचस्प होने वाला है
क्योंकि मोहम्मद अनस अल्वी और प्रत्याशियों के मुकाबले उम्र में छोटे हैं लेकिन उनका जनता के समर्थन को लेकर विश्वास बड़ा है दरअसल आपको बता दें कि आज कांग्रेस के जिला प्रभारी रुड़की पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान वार्ड नंबर 33 से मोहसिन अली के बेटे मोहम्मद अनस ने जिला प्रभारी को टिकट के लिए आवेदन पत्र दिया। मोहम्मद अनस ने बताया कि पिछली बार मेरी माता जी वार्ड नंबर 33 से चुनाव लड़ी थी और कुल 29 वोटो से हार गई थी और इस बार वार्ड नंबर 33 से मैं चुनाव लड़ रहा हूं और वार्ड की जो समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और आधार कार्ड पहचान पत्र राशन कार्ड जैसी मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के लिए भी वार्ड वासियों को इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा इसके लिए भी वार्ड में ही व्यवस्था की जायेगी और जिस तरह से वार्ड की जनता का प्यार और समर्थन मुझे मिल रहा है उसे देखकर मैं बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस बार कम से कम वार्ड की जनता 500 वोटो से मुझे जीता कर नगर निगम भेजने का काम करेगी

धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने ड्यूटी करने के साथ साथ इंसानियत समाज सेवी का कर्तव्य निभाते हुए कावड़ को अपने कंधों पर उठाकर विशाल पेश की, चारों ओर धनौरी चौकी पभारी की भूरी -भूरी प्रशंसा हो रही है।

error: Content is protected !!