विजिलेंस की टीम ने ₹20000 की रिश्वत लेते हुए चकबंदी कानूनगो दबोचा  

विजिलेंस की टीम ने ₹20000 की रिश्वत लेते हुए चकबंदी कानूनगो दबोचा

संवाददाता :  लोकेश कुमार

लक्सर।  लक्सर देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर छापेमारी करते हुए ₹20000 की रिश्वत लेते हुए चकबंदी कानूनगो सुभाष को गिरफ्तार किया है सूत्रों के द्वारा बताया गया कि चकबंदी विभाग में बड़ी ही लापरवाही से काम किए जा रहे हैं जो लिफाफा नहीं देता उसके काम को भी चकबंदी विभाग के अधिकारी लगातार टालते रहते हैं और अगर कोई लिफाफा बंन्द करके दे दे तो उस काम को बगैर कानून के भी कर देते हैं यही हाल एक किसान के साथ हो रहा था किसान अपनी समस्या को लेकर लगातार चकबंदी विभाग के अधिकारियों से अपने काम की रिक्वेस्ट कर रहा था किसान की रिक्वेस्ट को चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने अनसुना कर दिया और किसान उनके चक्कर काटता रहा किसान ने परेशान होकर देहरादून विजिलेंस की टीम से संपर्क किया किसान ने विजिलेंस की टीम को अपनी पूरी बात बताई किसान की बात सुनकर विजिलेंस की टीम ने चकबंदी कानूनगो सुभाष को घेेरर्ने की तैयारी कर दी किसान लक्सर चकबंदी विभाग के कानूनगो सुभाष से मिलने के लिए उनके बताए हुए ठिकाने पर पहुंचा जहां पर पहले से ही विजिलेंस की टीम मुस्तैद खड़ी हुई थी जैसे ही किसान के द्वारा चकबंदी कानूनगो सुभाष को ₹20000 की रिश्वत दी तभी विजिलेंस की टीम ने चारों ओर से सुभाष कानूनगो को रंगे हाथों दबोच लिया कानूनगो सुभाष को विजिलेंस के द्वारा रंगे हाथों पकड़े जाने से यह खबर आग की तरह फैल गई और चकबंदी विभाग के सभी अधिकारियों में हड़कम मच गया विजिलेंस की टीम कानूनगो सुभाष को अपने साथ लेकर चली गई इससे पहले भी चकबंदी विभाग में विजिलेंस की टीम का छापा लग चुका है चकबंदी विभाग के अधिकारी कर्मचारी आम जनता की बात को कब समझेंगे या इस तरह ही पकड़े जाने के लिए और आगे का इंतजार करेंगे यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है

error: Content is protected !!