मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में अगले दो घंटे भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में अगले दो घंटे भारी बारिश की संभावना

हरिद्वार/पौड़ी गढ़वाल। मौसम विभाग ने जनपद हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को प्रातः 09:15 बजे से 11:15 बजे तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इस अवधि में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मध्यम से लेकर तीव्र एवं बहुत तीव्र वर्षा होने की संभावना है। यह बारिश गरज के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की घटनाओं को भी जन्म दे सकती है। प्रभावित होने वाले प्रमुख क्षेत्र हैं –
चिड़ियापुर, दुगड्डा, पिरान कलियर, भद्राबाद, घनसाली, भगवानपुर, मंगलौर, लक्सर, खिरसू, रिखनिखाल, धूमाकोट तथा इनके आस-पास के क्षेत्र। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए सतर्कता बरतें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें तथा नदी-नालों के किनारे जाने से बचें। बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से भी परहेज करने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी/थाने या आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क करने की भी अपील की है।

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस एवं प्रशासन ने कसी कमर ,चुनाव शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम व एसएसपी हरिद्वार की अध्यक्षता में ब्रीफिंग आयोजित ,नियुक्त फोर्स को B.H.E.L. कंवेन्शन हॉल में संयुक्त रूप से किया गया ब्रीफ पोलिंग पार्टियों के रूट, मतदान केंद्र में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बारीकी से दी जानकारी संपूर्ण नगर निकाय चुनाव क्षेत्र को 03 सुपर जोन, 19 जोन व 49 सेक्टरों में किया गया विभाजित चुनाव के दौरान लापरवाही नही की जायेगी बर्दास्त, अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का करेंगे निर्वहन

error: Content is protected !!