राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ मीरपुर में समिति का गठन, अध्यक्ष बने इस्लाम अली, सदस्य के रूप में चुने गए दिलदार अब्बासी
गढ़ मीरपुर। जनपद हरिद्वार के ब्लॉक बहादराबाद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ मीरपुर में शुक्रवार को समिति का गठन किया गया। अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन सभी की सहमति से पर्ची डालकर निर्णय लिया गया। इसमें इस्लाम अली को अध्यक्ष, बृजपाल को सहसचिव तथा दिलदार अब्बासी को सदस्य चुना गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शाक्य ने बताया कि समिति गठन की प्रक्रिया में लगभग 73 अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक करीब तीन घंटे तक चली। इस दौरान बिजली गुल हो जाने से काफी दिक़्क़तें पेश आईं। विद्यालय में न तो इनवर्टर की व्यवस्था है और न ही जनरेटर की, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है। प्रधानाचार्य ने चिंता जताते हुए कहा कि भीषण गर्मी में शिक्षक और विद्यार्थी दोनों बिना किसी बैकअप के पढ़ाई करने को मजबूर हैं। कुछ माह पहले विद्यालय से इनवर्टर और एलसीडी चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत स्थानीय चौकी में दर्ज कराई गई थी अभिभावकों का कहना है कि सरकार भले ही शिक्षा के क्षेत्र में बड़े-बड़े दावे करती हो, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात चिंताजनक हैं। विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं के अभाव से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिस पर शासन-प्रशासन को शीघ्र ध्यान देने की आवश्यकता है।