Maldives:क्या चीन की दखल के कारण हमारे सैनिकों को हटा रहा मालदीव, भारत कैसे सुलझा पाएगा यह मुद्दा?

Is Maldives removing Indian soldiers due to China's interference

Mohamed Muizzu
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मालदीव ने अपने देश से विदेशी सैनिकों को तैनाती हटाने के फैसले को एक बार फिर दोहराया है जिसमें भारतीय सैनिक भी शामिल हैं। देश के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के शपथ के बाद ही उनके कार्यालय ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि सरकार ने भारत से देश से अपनी सैन्य मौजूदगी वापस लेने के लिए कहा है। 

इससे पहले पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मुइज्जू ने इस मुद्दे को उठाया था। अब सरकार के गठन के साथ ही वह इस फैसले को आगे बढ़ाने में भी लग गए हैं। ऐसे में हमें जानना चाहिए कि मालदीव से भारतीय सैनिकों के मुद्दे पर अभी क्या हो रहा है? पूरा मुद्दा क्या है? मालदीव का क्या रुख है? भारत ने कैसे प्रतिक्रिया दी है? क्या फैसले के पीछे अन्य देश का भी प्रभाव है? 

Source link

error: Content is protected !!