शिवभक्तों की सेवा करने वालों को राष्ट्रीय सनातनी संगठन ने किया सम्मानित
( दिलदार अब्बासी पत्रकार )
हरिद्वार। बहादराबाद के सुमन नगर स्थित मां सरस्वती बसु जूनियर पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय सनातनी संगठन द्वारा शिव कांवड़ सेवा में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और मीडिया कर्मियों का सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर संगठन ने सदस्यता अभियान भी चलाया और कई नए सदस्य जोड़े।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सैनी ने कहा कि कांवड़ मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने में संगठन कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मीडिया, पुलिस प्रशासन, चिकित्सक और सफाई कर्मियों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि संगठन धरातल पर सेवा कार्य करने वाले हर व्यक्ति का सम्मान करेगा, चाहे वह किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हो।
संस्थापक आचार्य प्राणनाथ ने कहा कि संगठन जात-पात, ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी के भेदभाव से परे है और पूरी तरह गैर-राजनीतिक है। नियमों और शर्तों का पालन करने वाले ही संगठन से जुड़ सकते हैं।
इस वर्ष संगठन ने 6,000 लावारिस कांवड़ों का जलाभिषेक कर कांवड़ मेले का समापन किया, जिसके लिए देशभर से बधाई और शुभकामनाएं प्राप्त हो रही हैं। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र मौर्य ने किया और सभी आगंतुकों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. सुरेश सैनी, मनोज भाई बजरंगी, मंजू बहन, मुकेश सैनी, राष्ट्रीय सुरक्षा अध्यक्ष सिवनी सिंह, अतुल सिंह, संगीता प्रजापति, चंद्रकांता, सोनिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।