कलियर मेले में फोर व्हीलर पार्किंग ठेकेदार ने जायरीनों वसूला अवैध पार्किंग शुल्क। 200 से लेकर 500 तक काटी पार्किंग रशीद।

कलियर मेले में फोर व्हीलर पार्किंग ठेकेदार ने जायरीनों वसूला अवैध पार्किंग शुल्क।

 

200 से लेकर 500 तक काटी पार्किंग रशीद।

 

पिरान कलियर। दरगाह साबिर पाक के 756 वे सालाना उर्स में पार्किंग ठेकेदार ने जायरीनों से जमकर अवैध उगाही कर डाली। जानकारी के अनुसार पार्किंग ठेकेदार बाहर के जायरीनो से गाड़ी पार्किन के नाम पर 200 सौ से लेकर 500 रूपये तक वसूल रहा है। जबकि दरगाह की शर्तों में बड़े वाहन से 24 घंटे के ₹50 वह छोटे वहां से 24 घंटे के ₹40 तय किए हुए हैं।

लेकिन पार्किंग ठेकेदार की चालाकी देखिए कि उन्होंने पर्ची तो ₹50 की छपाई है और कुछ पर्ची बिना पैसा लिखी है ठेकेदार मेले का बहाना लेकर गाड़ी स्वामियों से 100-200-400 और 500 रुपए तक वसूल रहा है। वहीं कुछ गाड़ी वालों ने बताया कि हमसे पार्किंग के नाम पर पैसे ले लिए गए वह हमें ठेकेदार द्वारा कोई पर्ची भी नहीं दी गई और यह भी कहा गया कि अगर कोई पूछे तो उसे यही बताना है कि हमने ₹50 दिए हैं। वही ठेकेदार की चालाकी दिखाए दो पर्ची बुक छपवाई हुइ है एक में पैसा लिखा है और एक में पैसा नही लिखा की अगर कोई चैक करे तो उसे पैसा लिखी पर्ची दिखा दे।अब बाहर के गाड़ी वाले किसके पास अपनी शिकायत लेकर जाए वह भी यही सोचकर चुप रह जाता है कि 200-500 की ही तो बात है लेकिन यह ₹200 या 500 की नहीं जायरीनों से पार्किंग ठेकेदार लाखों रुपए की अवैध वसूली कर रहा है। वहीं सूत्रों की माने तो पार्किंग ठेकेदार ने रुड़की रोड धनौरी रोड़, बेडपुर चौक,कावड़ पटरी,रहमतपुर रोड,वह दोनों नहरो के बीच पार्किंग ठेकेदार ने दूसरे लोगों को बेच रखा है जिससे वह बाहर के जायरीनों से मन मर्जी पैसा वसूल कर रहे हे। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा का कहना है कि जांच कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में, प्रशासन की सूझबूझ और सतर्कता से कायम है भाईचारा,सेक्टर मजिस्ट्रेट अमित कुंतैल एवं सुमन नगर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह की मेहनत और समर्पण यात्रा की सफलता में अहम भूमिका निभा रहे हैं

ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य: सुबोध राकेश मसाई कलां में भाजपा नेता सुबोध राकेश को एससी समाज और सैनी समाज ने बैठक कर दिया समर्थन, क

हरिद्वार पुलिस ने फिर की खोए हुए मोबाइल फोनों की बड़ी रिकवरी, ₹40,00,000/- से अधिक बाजार कीमत के मोबाइल फोन किए स्वामियों के सुपुर्द , रिकवर किए गए 300 से ज्यादा मोबाइल वापस मिलने पर खुश दिखे मोबाइल स्वामी

error: Content is protected !!