नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल से भारत सरकार मंत्रालय हरिद्वार सदस्य मोहम्मद आरिफ साहब ने की शिष्टाचार भेंट

नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल से भारत सरकार मंत्रालय हरिद्वार सदस्य मोहम्मद आरिफ साहब ने की शिष्टाचार भेंट

 

 

हरिद्वार।राष्ट्रीय निगरानी समिति सोशल जस्टिस भारत सरकार मंत्रालय हरिद्वार सदस्य व राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ साहब ने नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर शिष्टाचार भेंट की है। उन्होंने नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए एक कुशल प्रशासक के रूप में क‌र्त्तव्यों का निर्वहन करने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने में गंभीरता पूर्वक व पूर्ण ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन करने की उम्मीद जताई है।

 

वहीं नवनियुक्त एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता समाज में सौहार्द तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है। लोगों को उचित न्याय दिलाना उनका परम कर्तव्य होगा। समाज के सभी लोगों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर शांति बनाए रखना है। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति गलत प्रवृत्ति तथा अपराधिक किस्म के हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए सख्त कार्रवाई भी की जाएंगी।

नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी, जिससे पूरे क्षेत्र में भाईचारे और उल्लास का माहौल बना हुआ है,मास्टर दिलीप कुमार की अगुवाई में हिंदू मुस्लिम गंगा-जमुनी तहजीब की एक शानदार मिसाल देखने को मिली

error: Content is protected !!