उत्तराखंड में सीपीएम पार्टी का आठवां राज्य सम्मेलन कर्णप्रयाग में विशाल रैली से शुरू। आमसभा में भाजपा की साम्प्रदायिक , कॉरपोरेट्स ,विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान ।

उत्तराखंड में सीपीएम पार्टी का आठवां राज्य सम्मेलन कर्णप्रयाग में विशाल रैली से शुरू।
आमसभा में भाजपा की साम्प्रदायिक , कॉरपोरेट्स ,विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान ।

उत्तराखंड। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई( एम)का आठवां राज्य सम्मेलन यहां कर्णप्रयाग स्थित कामरेड बच्ची राम कौंसवाल नगर में विशाल रैली के साथ शुरू होगा ,सम्मेलन के उदघाटन से कर्णप्रयाग मण्डी परिषद से लगभग 12:30 विशाल रैली के साथ सांस्कृतिक रैली जिसमें स्थानीय नृत्य छोलिया के साथ शुरू हो ,रैली साम्प्रदायिक एकता ,आपसी सदभाव के नारे लगाये रैली मुख्य बाजारों से होती हुई सभा स्थल पर पहुंची जहाँ जनपद के पार्टी जिला मंत्री न्त्री कामरेड मदन मिश्रा ने रैली में आये साथियों का अभिनन्दन किया तथा पार्टी पोलिट व्यूरो सदस्य कामरेड तपनसेन तथा पार्टी केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड बीजू कृष्णन का स्वागत किया जिनके अमूल्य योगदान के चलते हमारे राज्य पार्टी निर्माण महत्वपूर्ण सहयोग मिला ।
आम सभा में मुख्य वक्ता के रूप पूर्व सांसद पोलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड तपनसेन ने सफल रैली के उत्तराखण्ड राज्य कमेटी को बधाई दी ।जनसभा को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा है कि 2014 मोदी सरकार के सत्तासीन होते आर एस एस की विभाजनकारी नीतियों निरन्तर लागू किया जा रहा है ,इस सरकार के रहते कोरपेरेटपरस्त नीतियों के चलते महगांई , बेरोज़गारी ,नीजिकरण तथा कोरपेरेटपरस्त नीतियों को तेजी से लागू किया गया ,जिसके समाज का सभी हिस्सा त्रस्त है ।इस सरकार ने पूंजीपतियों तथा सरकारी दलालों को छोड़कर सभी का हितों पर कुठाराघात किया ।मजदूरों व किसानों के खिलाफ लाये कानूनों के खिलाफ देशव्यापी किसान,मजदूर एकजुटता के चलते न केवल मोदी सरकार को पीछे हटना पड़ा ,बल्कि लोकसभा चुनाव में अपनी अनेकों सीटें गवानी पड़ी और भाजपा लोकसभा में अपना स्वतंत्रत बहुमत खो गई ।
देशव्यापी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किसान ,मजदूर ,छात्र युवा ,महिला समाज के स्वतंत्रत ग्रुप सड़कों पर है ।मोदी सरकार जनता की व्यापक एकता को तोड़ने के लिए निरन्तर साम्प्रदायिक एजेण्डे को लागू कर जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से ध्यान बटाने का षड़यंत्रकारी कार्य में जुटी हुई ।इसलिए हमारी पार्टी को स्वतंत्रत कार्यवाही को आगे बढा़ते व्यापक एकता को बढ़ाने की आवश्यकता है ।

पार्टी केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड बिजू कृष्णा ने कहा है कि उत्तराखण्ड की बीजेपी के डबल इन्जन सरकार द्वारा राज्य में अपने चुनावी वादों को पूरा करने के बजाए यहां विभाजनकारी नीतियों को अपना कर राज्य में शान्ति व्यवस्था के लिऐ चुनौती बन चुकी यहां हिन्दु मुस्लिम ,सिख तथा ईसाईयों के बीच खाई पैदा करने की फ़िराक में है ताकि जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटका कर राज्य में कोरपेरेटपरस्त नीतियों को तेजी से लागू किया जा सके तथा राज्य संसाधनों को मोदी सरकार के चेहतों अड़ानी,अम्बानी आदि के हवाले किया जा सके ।
सभा को पार्टी राज्य सचिव राजेन्द्र नेगी ने कहा है कि हमारी पार्टी ने राज्यहित में सभी मुद्दों को बड़े सिद्धांत से उठाया है ।आम सभा का समापन देहरादून जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्टी नेता कामरेड शिव प्रसाद देवली ने रैली में दूर-दूर से आये महिलाओं एवं सभी साथियों का धन्यवाद अदा किया ।
सम्मेलन का झ्णडारोहण पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी नेता कामरेड गंगाधर नौटियाल ने फहराया तथा उपस्थित पार्टी नेताओं ने शहीदवेदि पर पुष्पान्जलि अर्पित की ।
सम्मेलन में प्रतिनिधियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एकेश्वर हटवाल ने स्वागत भाषण दिया ।
इस अवसर पार्टी नेता भूपाल सिंंह रावत ,सुरेन्द्र सजवाण , इन्दु नौडियाल ,राजेन्द्र पुरोहित , राजेंद्र नेगी ,लेखराज,निनतिनमलेठख ,अनन्त आकाश ,कमरूद्दिन,मनमोहन सिंह राजाराम सेमवाल ,भगवान सिंह रणा ,शम्भू ममगाई ,बिरेन्द गोस्वामी ,हिमान्शु चौहान, माला गुरूंग ,विजय भट्ट,हिमान्शु चौहान, नरेन्द्र रावत, युसुफ़ तिवारी,आर पी जोशि ,एन एस पंवार ,दययन्ति नेगी आदि प्रमुख थे ।

error: Content is protected !!