जनता ने आशीर्वाद दिया तो वह वार्ड नंबर 51 में करेंगे चहुंमुखी विकास : सरफराज गुर्जर
(मोहम्मद आरिफ)
हरिद्वार। नगर निगम परिषद हरिद्वार के वार्ड नंबर 51 से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी वरिष्ठ समाज सेवी सरफराज गुर्जर की माता श्रीमती साबरा चुनावी मैदान में हैं। जिनका चुनाव चिह्न निशान केतली है। जो वार्ड नंबर 51 से विकास के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में है। सरफराज गुर्जर विकास करने की मनसा रखने के साथ-साथ समाजसेवी की भूमिका भी बेखुबी से निभाते चले आ रहे हैं। परेशानियों में जनता के साथ खड़ा रहना और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना उनका उद्देश्य रहा है। वह सरल स्वभाव और व्यक्तिगत व्यवहार के धनी व्यक्ति भी है। सरफराज गुर्जर ने बताया कि विकास के मुद्दो पर चुनाव लड़ा जा रहा है। और वार्ड नंबर 51 वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 51 में सड़क, पानी, बिजली, लाइट आदि जैसी समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। राशन कार्ड, आधार कार्डो में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से भी वार्ड वासियों को निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया तो वह वार्ड नंबर 51 में चहुंमुखी विकास करेंगे।