रामपुर नगर पंचायत के निर्वाचित प्रथम अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह 

रामपुर नगर पंचायत के निर्वाचित प्रथम अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह

 

रुड़की। रामपुर नगर पंचायत के निर्वाचित हुए प्रथम अध्यक्ष एवं सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह नवीन मंडी स्थल पर हुआ,जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवेश सुल्तान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के पश्चात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने उन्हें बधाई दी।

शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवेज सुल्तान ने कहा कि जो सहयोग क्षेत्र की जनता ने उन्हें दिया है, उसका ऋण वह जनता की सेवा कर उतारेंगे। उनके दरवाजे सभी के लिए दिन-रात खुले रहेंगे। नगर पंचायत रामपुर का चहुंमुखी विकास किया जाएगा तथा सबको साथ लेकर चलना उनका प्रयास रहेगा। क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरसक प्रयास किया जाएगा।शपथ ग्रहण करने के पश्चात अध्यक्ष प्रवेज सुल्तान ने सभी सभासदों का फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया। शपथ ग्रहण में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह तथा रुड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा भी पहुंचे, जिन्होंने प्रवेज सुल्तान को अपनी शुभकामनाएं दी। वही नगर पंचायत रामपुर वार्ड नंबर 6 से नवनिर्वाचित सभासद शाहिन पुत्री वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल वली ने भी वार्ड नंबर 6 की जनता का आभार प्रकट किया और वार्ड में चाहुंमुखी विकास बड़ी तेजी से धरातल पर उतारने की बात भी कही है।

error: Content is protected !!