जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की, हरिद्वार में कार्यक्रम परामर्श समिति की बैठक संपन्न                                      

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की, हरिद्वार में कार्यक्रम परामर्श समिति की बैठक संपन्न

हरिद्वार । मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंण्ड़े की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की, हरिद्वार में कार्यक्रम परामर्श समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समग्र शिक्षा के एनुअल वर्क प्लान एवं बजट 2025-26 पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 72.40 लाख रुपये तथा सैंटर ऑफ एक्सिलेंस के 11.89 लाख रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु शीर्षक के अनुसार कंटेंट निर्माण करें जिससे वे भविष्य की तैयारी कर सके, दीक्षा एप, पी॰एम॰ई॰ विद्या, स्वयंप्रभा आदि शैक्षिक एप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे जनसामान्य को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देशित कार्ट3 हुआ कहा कि विद्यालय के बच्चों को आधुनिकतम तकनीकि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस एवं कोडिंग-डिकोडिंग के प्रयोग, लाभ एवं हानि के बारे में जागरूक करने के लिए शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय के छात्रों की राज्य से बाहर शैक्षिक संस्थानों की एक्सपोजर विजिट आयोजित की जाए जिससे विद्यार्थी उनसे ज्ञान प्राप्त कर सके, विद्यालय छात्रों में व्यावसायिक शिक्षा के अन्तर्गत बढई, कुकिंग, इलैक्ट्रशियन, तैराकी आदि जीवन कौशल सीखाने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किए जाए जिसमें के॰जी॰बी॰पी॰ तथा सुभाष चन्द्र बोस विद्यालय के छात्रों को भी सम्मिलित किया जाए, राजकीय जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों में विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति समझ विकसित करने हेतु विज्ञान लैब स्थापित करने तथा उनमें सामग्री उपलब्ध कराने हेतु जनपद स्तर से प्रयास किए जाए।

बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की, हरिद्वार के प्राचार्य कैलाश डंगवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आशुतोष भण्डारी, एस॰सी॰ई॰आर॰टी॰ देहरादून से डॉ॰ अजय कुमार चौरसिया, नरेश चन्द राजा, मौहम्मद वसीम, ए॰पी॰एफ॰ से डॉ॰ दीपक दीक्षित, जान आलम, डॉ॰ अंजु मलिक, नरेन्द्र सिंह वालिया, डॉ॰ अनिता नेगी, डॉ॰ सरस्वती पुण्डीर, डॉ॰ अशोक सैनी, भूपेन्द्र सिंह, वैष्णों कुमार, अनिल कुमार, शशि चौहान, जी॰पी॰ सिलस्वाल, कविता, गरिमा, संदेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

 

 

NEET परीक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस ने किया सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम ,एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा को नोडल अधिकारी किया गया नियुक्त,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जाएगी परीक्षा,5 जोन 9 सेक्टर में विभाजित किया गया है परीक्षाओं के सेंटर

यूसीसी में प्रतिदिन औसत 1634 विवाह पंजीकरण,समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण ने पकड़ा जोर,उत्तराखण्ड में यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण की समय-सीमा बढ़ी। 6 महीने से बढ़ाकर की गई 1 साल, नागरिकों में उत्सव

जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट परिसर के जिला संपर्क केंद्र में स्थापित एमसीएमसी, सी–विजिल केंद्र, वोटर हेल्पलाइन, निर्वाचन कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

error: Content is protected !!