स्वतंत्रता दिवस पर कुतुबपुर गढ़मीरपुर विद्यालय में ध्वजारोहण
हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर गढ़मीरपुर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम प्रधान जावेद अली एवं अध्यक्ष कासीम अली ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अनुरागिनी चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हमें उनके आदर्शों और त्याग के मार्ग पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में बच्चों ने संस्कृत गीत, देशभक्ति कविताएं और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया। अंत में सभी विद्यार्थियों और अतिथियों को मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों द्वारा किया गया और ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान जावेद हसन राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर अध्यक्ष कासिम अली, उपाध्यक्ष मुसलीम, पूर्व अध्यक्ष गुलाम फरीद,राव जाबिर, शाहिद शाह,भुरा प्रधान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर प्रधानाध्यापिका अनुरागिनी चौहान, मास्टर संदीप चौहान, समस्त अध्यापिका आदि ।