स्वतंत्रता दिवस पर कुतुबपुर गढ़मीरपुर विद्यालय में ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर कुतुबपुर गढ़मीरपुर विद्यालय में ध्वजारोहण

 

हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर गढ़मीरपुर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम प्रधान जावेद अली एवं अध्यक्ष कासीम अली ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अनुरागिनी चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हमें उनके आदर्शों और त्याग के मार्ग पर चलना चाहिए।

 

कार्यक्रम में बच्चों ने संस्कृत गीत, देशभक्ति कविताएं और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया। अंत में सभी विद्यार्थियों और अतिथियों को मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षकों द्वारा किया गया और ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान जावेद हसन राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर अध्यक्ष कासिम अली, उपाध्यक्ष मुसलीम, पूर्व अध्यक्ष गुलाम फरीद,राव जाबिर, शाहिद शाह,भुरा प्रधान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर प्रधानाध्यापिका अनुरागिनी चौहान, मास्टर संदीप चौहान, समस्त अध्यापिका आदि ।

ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 एवं आपरेशन नई किरण को सफल बनाने हेतु एस०पी०पी0 हरिद्वार के आदेश पर लक्सर पुलिस द्वारा शिक्षाराज इण्टर कॉलेज सुल्तानपुर, लक्सर में आयोजित किया गया जागरूकता अभियान

ज्वालापुर विधानसभा के ड्रीम पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बेलकी मसाई व सिँह लाइब्रेरी हद्दीपुर गांव में पहुंच कर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस की दी बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। और देश की महान शहीदों को किया नमन। और ड्रीम पब्लिक जूनियर हाई स्कूल बेलकी मसाई व सिँह लाइब्रेरी हद्दीपुर के ओनर को दी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरिद्वार में नवनिर्मित भवन व स्मार्ट रूम का लोकापर्ण किया तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।,  समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा प्रान्त प्रचारक डॉ शैलेन्द्र जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।  

error: Content is protected !!