बारिश के कारण धनौरी में तिरछे पुल ,मुख्य पटरी पर पानी का जमाव होने के कारण कांवड़ियों को काफी दिक्कत मार्गस गुजरना पड़ रहा था , धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान तत्काल मौके पर पहुचकर पुल की सफाई कर पानी की निकासी को सुचारू
पिरान कलियर। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है। पुलिस का मुख्य काम कानून और व्यवस्था बनाए रखना है।लेकिन हरिद्वार पुलिस कांवड़ यात्रा में मानवीय पहलू को भी महत्व दे रहे हैं। बारिश होने का कारण धनौरी में तिरछे पुल ,मुख्य पटरी पर पानी का जमाव हो गया था। जिस कारण कांवड़ियों को काफी दिक्कत हो रही थी। सूचना मिलने पर धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान तत्काल मौके पर पहुचे और पुल की सफाई कर पानी की निकासी को सुचारू कर भोलो के लिए मार्ग को सुगम बनाया। चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने बताया कि बारिश के कारण तिरछे पुल ओर कावड़ मार्ग पर पानी भर गया था।जिस कारण कांवड़ियों को दिक्कतें हो रही थी।पुल से पानी निकासी के लिए साफ करा दिया और पानी निकाल कर मार्ग सुचारू करा दिया हैं।