कलियर प्रेस क्लब के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों ने साबिर पाक में पेश की चादर , देश के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी 

 

उर्स के दौरान कलियर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने अपनी लेखनी से दिखाया जौहर मेले के दौरान कई समस्याओं से प्रशासन को कराया अवगत दुरुस्त हुई समस्याएं ,,

कलियर। कलियर प्रेस क्लब के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों द्वारा कलियर साबिर पाक का उर्स सकुशल संपन्न होने पर चादर पेश की गई । सभी कलियर प्रेंस क्लब के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों ने साबिर पाक में आपने देश के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी और कलियर शरीफ साबिर पाक का उर्स हर साल सालाना उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

उर्स के दौरान दूर दराज से हकीदत मंद अपनी मुरादें लेकर साबिर पाक कि दरगाह में पहुंचते हैं उर्स के दौरान सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना प्रशासन के लिए एक अहम जिम्मेदारी होती है लेकिन उर्स के दौरान कई समस्याएं ऐसी होती है जो प्रशासन की नजरों के सामने नहीं आती उन्ही समस्याओं को अवगत कराने का काम कलियर प्रेस क्लब द्वारा किया गया है हाल ही में हुए उर्स में ऐसी कई समस्याओं को कलियर प्रेस क्लब द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया है जिनका दुरुस्त होना बहुत जरूरी था,साफ सफाई से लेकर मेला क्षेत्र में खराब पड़ी लाइट हो या फिर मेला क्षेत्र में गन्दगी से भरी खड़ी मोबाइल टॉयलेट इन सभी समस्याओं को प्रशासन को अवगत कराने का काम कलियर प्रेस क्लब द्वारा कराया गया है कलियर प्रेस क्लब के प्रत्येक पत्रकार द्वारा अपनी लेखनी का जौहर दिखाते हुए कलियर मेले के दौरान आ रही समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराने का काम किया है और वह सभी कार्य प्रशासन द्वारा समय पर दुरुस्त किए गए हैं,

कलियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी द्वारा कलियर प्रेस क्लब की रीड की हड्डी बनते हुए प्रशासन से आपसी ताल मेल बनाकर कलियर मेले का चार्ज संभाले हुए अजय सिंह को कलियर मेले में जायरीनों के साथ होने वाली विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसकी वजह से मेले में होने वाली अनेकों दुर्घटनाओं से बचा जा सका,वही कलियर प्रेस क्लब के महासचिव जावेद अंसारी द्वारा मेले के दौरान क्लब की मजबूती के लिए कानूनी पूर्ति की गई तो वही सचिव तौक़ीर आलम द्वारा समय-समय पर क्लब के सदस्यों की मॉनिटरिंग की गई वही कोषाध्यक्ष ज़ावेद साबरी द्वारा कलियर प्रेस क्लब के जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाकर कलियर मेले में आने वाले जायरीनों के बीच में पहचान बनाई वही उपाध्यक्ष सरवर सिद्दीकी ने अध्यक्ष की अनुपस्थिति में छोटी-छोटी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराने का काम किया।मेले के दौरान मेला इंचार्ज अजेय सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा अजेय सिंह द्वारा टीम के साथ मॉनिटरिंग करते हुए मेला क्षेत्र में घूम रहे संदिग्धो को सबक़ सिखाने का काम किया। कलियर प्रेस क्लब द्वारा मेला सकुशल सम्पन्न होने के बाद साबिर पाक में हर साल चादर पेश की जाती है इस वर्ष भी कलियर प्रेस क्लब के द्वारा साबिर पाक में चादर पेश की गई इस दौरान कलियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी, महासचिव ज़ावेद अंसारी,सचिव तौकीर आलम, कोषाध्यक्ष, ज़ावेद साबरी, उपाध्यक्ष सरवर सिद्दीकी, सदस्य , दिलदार अब्बासी, सदस्य नौशान रजा, सदस्य आरिफ कुरैशी, सदस्य दीक्षा गुप्ता, सदस्य, तस्लीम कुरैशी, सदस्य आफ़रीन, सदस्य नौशाद अली, सदस्य शाहनवाज़, सदस्य सीमा, सदस्य फ़रमान अली, सदस्य शाह आलम मौजूद रहे।

error: Content is protected !!