लक्सर में महिलाओं ने रक्षाबंधन पर समाजसेवी प्रमोद खारी को राखी बांधकर सम्मानित किया

लक्सर में महिलाओं ने रक्षाबंधन पर समाजसेवी प्रमोद खारी को राखी बांधकर सम्मानित किया

 

लक्सर । लक्सर आगामी रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लक्सर क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर समाजसेवी और भाजपा नेता प्रमोद खारी को राखी बांधकर उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं जिन्होंने प्रमोद खारी को राखी बांधते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की महिलाओं ने इस दौरान कहा कि प्रमोद खारी न केवल समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहते हैं बल्कि हर सुख-दुख की घड़ी में जरूरतमंदों के साथ खड़े नजर आते हैं महिलाओं ने कहा कि वे हमेशा गरीबों वंचितों और पीड़ितों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं और यही कारण है कि आज उन्हें लक्सर बुलाकर राखी बांधकर उनका सार्वजनिक रूप से सम्मान किया गया कार्यक्रम के दौरान भावुक माहौल देखने को मिला और कई महिलाओं ने कहा कि प्रमोद खारी उनके लिए भाई से बढ़कर हैं जो हर मुश्किल घड़ी में साथ देते हैं समाजसेवी प्रमोद खारी ने भी सभी बहनों का आभार जताया और कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है उन्होंने वादा किया कि वे आगे भी समाज सेवा के कार्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करते रहेंगे

नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस एवं प्रशासन ने कसी कमर ,चुनाव शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम व एसएसपी हरिद्वार की अध्यक्षता में ब्रीफिंग आयोजित ,नियुक्त फोर्स को B.H.E.L. कंवेन्शन हॉल में संयुक्त रूप से किया गया ब्रीफ पोलिंग पार्टियों के रूट, मतदान केंद्र में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बारीकी से दी जानकारी संपूर्ण नगर निकाय चुनाव क्षेत्र को 03 सुपर जोन, 19 जोन व 49 सेक्टरों में किया गया विभाजित चुनाव के दौरान लापरवाही नही की जायेगी बर्दास्त, अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का करेंगे निर्वहन

कांवड़ यात्रा में उमड़ रहा है आस्था का सैलाब।, डीएम मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए कांवड़ यात्रा पर रख रहे है पैनी नजर।

error: Content is protected !!