नशा तस्करो के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही लगातार जारी,अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर दबोचा, पुर्व मे भी एक दर्जन मुकदमों में है आरोपी,करीब 40 हजार की अवैध स्मैक व 01 मोटर साईकिल बरामद

नशा तस्करो के विरूद्ध ताबडतोड कार्यवाही लगातार जारी,अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर दबोचा, पुर्व मे भी एक दर्जन मुकदमों में है आरोपी,करीब 40 हजार की अवैध स्मैक व 01 मोटर साईकिल बरामद

 

कलियर। मादक पदार्थो/नशा तस्करो की धरपकड के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कलियर पुलिस ने कल शुक्रवार को मेवड कब्रिस्तान के पास से मोटर साईकिल पर सवार सिराज नमक को रोक तो उसके कब्जे से 5 ग्राम स्मैक (कीमती करीब 40 हजार रूपये) व मोटरसाइकिल की बरामदगी की गयी। नशा तस्कर सिराज ने बताया गया कि वह पहले छोटा मोटा मैकेनिक का काम करता था, तथा पैसो के लालच में वह काफी पहले से स्मैक बेचने का काम कर रहा है, इसी काम के चलते उसकी एक मंगलौर निवासी से जान पहचान हुई और वह उससे स्मैक की खरीद फरोख्त करने लगा और अच्छे दाम मे बेचकर मुनाफा कमाने लगा। थाना पिरान कलियर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा धारा एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वहीं सप्लायर की तलाश की जा रही है।

जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी अपनी टीम के साथ धनपुरा गैंग रेप हुए नाबालिक पीड़िता के परिवार से मिले और सरकार को दी चेतावनी-आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर निष्पक्षता का परिचय दें सरकार

टिहरी बांध विस्थापितों के भू आवंटन घोटालेबाजों को जेल भेजने की तैयारी में जिला प्रशासन; टिहरी बांध परियोजना; आंवटित आवासीय भूखण्ड लैण्डफ्राड के लगातार प्रकाश में आ रहे मामले; पुनर्वास लैण्डफ्राड पर डीएम दून ने की सीबीसीआईडी जांच की शासन को संस्तुति; सख्ते में आवंटन तंत्र

error: Content is protected !!