वार्ड नंबर 51 आजाद समाज पार्टी से श्रीमती साबरा के पुत्र सरफराज गुर्जर का जनसंपर्क, डोर टू डोर जनसंपर्क में बुजुर्गों का आशीर्वाद, युवाओं का साथ, तो वहीं माता बहनों का भी मिल रहा है प्यार
(मोहम्मद आरिफ)
हरिद्वार। वार्ड नंबर 51 से आजाद समाज पार्टी के पार्षद पद प्रत्याशी वरिष्ठ समाजसेवी सरफराज गुर्जर की माता श्रीमती साबरा चुनावी मैदान में हैं। और अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। जिनका चुनाव चिह्न निशान केतली है।
उनके पुत्र सरफराज गुर्जर का वर्षों से जनता के बीच में रहना और जनता के छोटे बड़े कार्यों में सहयोग करना, बुजुर्गों का आदर और युवाओं का सम्मान करना, अपनी सादगी भरे व्यवहार से दूसरे व्यक्ति का मन मोह लेना निर्दलीय व अन्य पार्टियों के प्रत्याशीयो पर भारी पड़ रहा है। सरफराज गुर्जर वार्ड नंबर 51 की जनता से जहां डोर टू डोर जनसंपर्क कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। तो वहीं जनता भी अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने का आश्वासन देते हुए उनका हर्षोल्लास के साथ स्वागत भी कर रही है। सरफराज गुर्जर के लिए जनता का प्यार उमड़ता देख अन्य पार्टियों के नेताओं के हौंसले पस्त होते हुए देखे जा सकते हैं। सरफराज गुर्जर ने बताया कि वार्ड नंबर 51 की समस्याओं का निस्तारण करना मेरा पहला लक्ष्य है। वार्ड 51 में बिजली, पानी से लेकर सड़कों का कार्य अवरुद्ध होने के कारण यहां की जनता काफी समय से परेशानी झेल रही है। जिन परेशानियों का जनता के आशीर्वाद से निपटारा किया जाएगा। स्वच्छ पानी, बिजली की सुविधा और प्रत्येक गली मोहल्ले में लाइटों की अच्छी सुविधा उपलब्ध करा कर वार्ड को समस्या मुक्त कर उजाले के रूप में चमकाने का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही जनता को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि युवाओं, महिलाओं का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। तेजी से बढ़ते नशे के जहर से युवाओं को योजना बनाकर उन्हें बचाने का कार्य भी किया जाएगा, साथ ही युवाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जागरूक कराकर उन्हें लाभ भी पहुंचने का काम किया जाएगा। जिससे युवाओं का भविष्य भी संवर सकें। उन्होंने बताया कि महिलाओं पर किए जा रहे अत्याचारों की लड़ाई विशेष तौर से एक मुहिम की तरह चलाई जाएगी। महिलाओं के उत्पीड़न से लेकर उनके अधिकार और मान-सम्मान के लिए भी सदैव तत्पर रहा जाएगा। उन्होंने वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 23 तारीख को आजाद समाज पार्टी की पार्षद पद प्रत्याशी वार्ड नंबर 51 से श्रीमती साबरा के पक्ष में अधिक से अधिक वोट डालने का काम करें। जिससे वार्ड 51 में विकास कार्यों को गति मिल सके। जिनका चुनाव चिन्ह निशान केतली है।