अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी को दुबई व शारजाह में हुए आलमी मुशायरे में मिला इंटरनेशनल अवार्ड,आज हुई वतन वापसी

संवाददाता दीक्षा गुप्ता

रुड़की।उत्तराखंड रत्न व अंतरर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी दुबई और शारजाह में इंटरनेशनल मुशायरे व कवि सम्मेलन में भाग ले आज स्वदेश लौट आये हैं।उनको साहित्यिक सेवाओं के फलस्वरूप दुबई की संस्था मैक्वे ग्रुप्स न्यू टेक ग्रुप दुबई की ओर इंटरनेशनल लिटरेरी अवार्ड-2025 से नवाजा गया है।मैक्वे ग्रुप के चेयरमैन मुशर्रफ अली ने कहा कि ये गर्व का विषय है कि भारतवर्ष के हर क्षेत्र के कलाकार व साहित्यकार विदेशों में अपनी संस्कृति और कला को पहुँचा रहे हैं।दुबई के होटल कॉनकॉर्ड क्रीक व्यू में आयोजित सम्मान समारोह में मुशर्रफ अली ने कहा कि अफजल मंगलौरी ने उत्तराखंड बनने के समय से ही अरब अमीरात और अन्य देशों में देवभूमि का नाम साहित्य के क्षेत्र में रौशन किया है और भारतीय समुदाय को वतन से जोड़ने का कार्य किया है।इस अवसर पर एसकेवाई फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ०सुरेश आचार्य,मौलाना आजाद ओपन यूनिवर्सिटी हैदराबाद के पूर्व सचिव व समाजसेवी शाहिद अली,भारतीय उद्यमी नवल किशोर भाटी,कादिर खान आदि ने इस अवसर पर अफजल मंगलौरी को अवार्ड,सम्मान चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया,इससे पूर्व शारजाह में बज्मे आजमगढ़ द्वारा दानिश जिया के संयोजन में आयोजित आलमी मुशायरे व कवि सम्मेलन में अफजल मंगलौरी ने भाग लिया,जिसमें अमरीका,लन्दन,सऊदी अरब,कनाडा सहित भारत के नामचीन शायरों ने शिरकत की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बम्बई के विधायक अब आसिम आजमी तथा विशेष अतिथि जिम्बाब्वे से पधारे उद्योगपति बदर सिद्दीकी रहे।आलमी मुशायरे व कवि सम्मेलन की सदारत लंदन से तशरीफ लाये उस्ताद शायर फहीम अख्तर ने की,इनके अलावा भारत से जौहर कानपुरी,शबीना अदीब,शकील आजमी,हामिद भुसावली,जाह्नवी सहगल,मैक्स आजमी,अज्म शाकरी,आशिका चन्देलया,अख्तर आजमी,हसन काजमी,फैज खलीलाबादी,प्रवेज अख्तर,तारिक जमाल लन्दन,फहीम अख्तर,अमेरिका से हुमेरा गुल तश्ना, अरब अमीरात से कासिम फराही व हिना अब्बास ने भाग लिया।संचालन मारूफ रायबरेलवी द्वारा किया गया।अंत मे कमेटी के चेयरमैन हाजी मोहम्मद राशिद ने आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!