कोतवाली रानीपुर ने गिरफ्तार किया एक बैटरी चोर

कोतवाली रानीपुर ने गिरफ्तार किया एक बैटरी चोर

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति ग्राम कुतुबपुर रानीपुर मे ट्रैक्टर की बैट्री चोरी कर रहे है, सूचना पर तत्काल सुमन नगर चौकी इंचार्ज उ0नि0 अर्जुन कुमार , कांस्टेबल महेन्द्र तोमर, कांस्टेबल बृजेश , कोतवाली रानीपुर पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर।

और चोरी करते हुए ग्राम कुतुबपुर से अभियुक्त नबाब पुत्र यूनुस निवासी ग्राम गढ कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आयशर ट्रैक्टर नं0 UA 08 D 3458 से निकल गई एक बैट्री AMARON कम्पनी बरामद की गयी। वही पुलिस को देख दो अभियुक्त रिजवान पुत्र अलीहसन एवं मुन्तयाज पुत्र वहीद निवासी ग्राम गढ मौके से फरार हो गये । ट्रैक्टर स्वामी लोचीराम पुत्र सलेखचन्द नि0 ग्राम कुतुबपुर गढमीरपुर रानीपुर उपरोक्त की तहरीर पर पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, एवं फरार हुए दोनों अभियुक्तों पुलिस तलाश कर रही है

error: Content is protected !!